बुधवार, 12 अक्टूबर 2022

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ग्राम निर्धना में करीब 22 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। ग्रामीणों का कहना है कि गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर लटककर जान दे दी। विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।पति सहित ससुरालिये घर से फरार है।

 थाना झबरेड़ा के ग्राम खजूरी निवासी सना का करीब एक वर्ष पूर्व ग्राम निर्धना निवासी साकिर से प्रेम विवाह हुआ था। बताया जा रहा है कि दिन में पति-पत्नि के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने गले में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि देर शाम कमरे में विवाहिता चारपाई पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली। गले पर हल्के निशान मिले है। मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही महिला की मौत की सही जानकारी मिलेगी।

लेबल: