दुर्गा अष्टमी पर मां शाकुंभरी देवी और बाला सुंदरी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सोमवार को दुर्गा अष्टमी पर महानगर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में ही भक्तजनों द्वारा कन्या पूजन कर उन्हें भोग लगाया गया। भक्तों ने कन्याओं को उपहार स्वरूप पुरस्कार भी दिए।
इसके साथ ही बेहट स्थित सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर परिसर में दुर्गा अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शनों के लिए उमड़ी। इस दौरान माता के भवन से लेकर काफी पीछे तक भक्तो की लाइन माता के दर्शनों के लिए लगी रही। देवबंद में माता बाला सुंदरी के मंदिर में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान जय माता की अन्य नारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्तों द्वारा माता की पूजा कर उनसे सुख शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की गई।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ