रविवार, 2 अक्टूबर 2022

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती

भोपा रोड स्थित वृंदावन गार्डन में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह आयोजित हुआ। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने की और नगर विकास एवं वितीय कैबिनेट मंत्री उत्तरांचल प्रेमचंद्र अग्रवाल, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता तथा गोपाल शरण गर्ग राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे।

अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल गोयल तथा संगठन मंत्री प्रमोद मित्तल कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि रहे। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश तथा पूर्व विधायक अशोक कंसल बतौर विशिष्ट अतिथि पधारे। इस अवसर पर परीक्षा में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 40 मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। सम्मेलन में संपूर्ण अग्रवाल समाज को राष्ट्रीय प्रगति विश्व शांति तथा संपूर्ण मानव जाति के विकास के लिए सृजनात्मक क्रियाकलापों से जोड़ने पर वक्ताओं ने बल दिया। भीम कंसल, विनोद सिंघल, अंकुर गर्ग, टोनी बिंदल, रेणु गर्ग, विश्व दीप गोयल, कृष्ण कुमार तायल, नरेंद्र गोयल, लोकेश चंद्रा, डॉक्टर आरके गर्ग, डॉ गिरीश मोहन सिंघल, सतीश गोयल, डॉ एम एल गर्ग, कृष्ण गोपाल मित्तल आदि उपस्थित रहे।

लेबल: