अलनूर फैक्ट्री प्रकरण में पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज
सिखेड़ा थानाक्षेत्र के जानसठ रोड स्थित अलनूर मीट फैक्ट्री को बंद कराने के लिए वर्ष 2006 में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया था। इस मामले में पूर्व विधायक उमेश मलिक व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं समेत 18 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज सीनियर डिवीजन मयंक जायसवाल की कोर्ट में चल रही है। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान रिटायर्ड पुलिसकर्मी मदनपाल और बिजेंद्र के बयान दर्ज किए। मामले की अगली सुनवाई एक नवम्बर नियत की गयी है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ