शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022

डेंगू के बढ़ते मामलों से चिंतित जिला मलेरिया विभाग ने कराएं सर्वे

जनपद में लगातार डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। वर्तमान में जनपद में 29 पाजिटिव डेंगू के मामले है। जिसमें से 7 डेंगू के संभावित मरीज जिला अस्पताल के डेंगूवॉर्ड में भर्ती है। डेंगू की रोकथाम के लिए अब जिला मलेरिया विभाक की टीम ने देहात क्षेत्र में सर्वे किया। इस दौरान टीम ने ब्लॉक खतौली के ग्राम मील मन्सूरपुर में संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत सर्वे किया गया।

गुरुवार को जिला मलेरिया अधिकारी अलका चौधरी के नेतृत्व में टीम ने ब्लॉक खतौली के ग्राम मील मन्सूरपुर में एंटोमोलाजिकल सर्विलान्स का कार्य किया और जनसमुदाय को स्वास्थ्य शिक्षा दी। इसके साथ ही इलाके में भ्रमण कर अनावश्यक जल भरे पात्रों को खाली कराया गया l लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किया गया। ज्वर रोगियों की टेस्ट कार्ड द्वारा जांच की गई। संचारी रोगों से बचाव के लिए हैंड बिलों का वितरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि संचारी रोगों के प्रति विभाग बेहद सतर्क है और तेजी से कार्य कर रहा है। विभाग की टीम इलाकों में भ्रमण करके लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने काम कर रही है। उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि वह अपने आसपास साफ-सफाई करवालें। कार्यालयों की छतों, कूलरों आदि में पानी जमा न रहे। जांच में मिलने पर कार्यालय प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी, घरों की जांच करने व गड्ढों के वॉटर लॉगिंग को सफाई कर्मियों से हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग संचारी रोगों के प्रति सजग रहें खुद भी बचें और दूसरे को भी बचाएँ। जागरूकता ही बचाव है।

लेबल: