अनंत सफर पर नेताजी, सैफई में जुटा जनसैलाब, अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज दोपहर बाद उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार होगा. उनके पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से अंतिम दर्शन के लिए सैफई मेला ग्राउंड के पंडाल में रखा गया. अब थोड़ी ही देर में राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सैफई में इसके लिए प्रशासन और मुलायम सिंह यादव के परिवार ने पूरी तैयारियां भी कर ली हैं. मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया था. 82 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी.
3:29 PM (18 मिनट पहले)
नेताजी का पार्थिव शरीर महोत्सव मंच से निकाला गया
Posted by :- manish yadav
अंतिम संस्कार के लिए मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर महोत्सव मंच से निकाला गया. अब थोड़ी ही देर में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
3:20 PM (27 मिनट पहले)
शरद पवार, सुप्रिया और अमिताभ बच्चन सैफई पहुंचे
Posted by :- manish yadav
मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और सुप्रिया सुले के अलावा अभिनेता अभिषेक बच्चन भी शामिल हुए.
3:08 PM (39 मिनट पहले)
अशोक गहलोत पहुंचे सैफई
Posted by :- Panna Lal
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई पहुंच चुके हैं. इस बीच वहां पर अंतिम संस्कार की प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई है. नेता जी के समर्थक और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जबतक सूरज चांद रहेगा, नेता जी का नाम रहेगा जैसे नारे लगा रहे हैं.
2:54 PM (53 मिनट पहले)
नेता जी अमर रहे के नारों से गूंजा सैफई
Posted by :- Panna Lal
मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर सैफई में उस स्थान पर पहुंच गया है जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जा जाएगी. इस वक्त लोगों का समंदर उमड़ा है. लोग नेताजी की एक झलक पाने को बेताब हैं. लोग पेड़ों पर चढ़ गए हैं और नेताजी अमर रहे के नारे लगा रहे हैं. मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर एक वाहन के जरिए सैफई लाया गया है. इस वाहन में अखिलेश यादव, बाबा रामदेव मौजूद के साथ कई अन्य वीआईपी मौजूद हैं.
#WATCH | A large sea of people chants "Netaji amar rahein" as a vehicle carries the mortal remains of Samajwadi Party (SP) supremo and former Uttar Pradesh CM #MulayamSinghYadav for his last rites, in Saifai, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/RMCzht2uI3
2:43 PM (एक घंटा पहले)
पेड़ों पर चढ़े लोग
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
सैफई में मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार स्थल पर समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई है. लोग उनके अंतिम दर्शन पाने के लिए पेड़ों पर चढ़ गए हैं.
2:34 PM (एक घंटा पहले)
थोडी़ देर में मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
राजकीय सम्मान के साथ मुलायम सिंह यादव का होगा अंतिम संस्कार
#MulayamSinghYadav #MulayamSinghFuneral pic.twitter.com/Vce1DdFoT0
मुलायम सिंह को आखिरी विदाई देने पहुंचे कई दिग्गज नेता
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
'धरतीपुत्र' मुलायम सिंह यादव को आखिरी विदाई देने पहुंचे कई दिग्गज नेता#MulayamSinghYadav #ATVideo #LunchBreak | @nehabatham03 pic.twitter.com/GBmjdfqtjm
1:37 PM (2 घंटे पहले)
अखिलेश यादव ने अंतिम संस्कार से पहले की विधियां की
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
#WATCH उत्तर प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ अंतिम संस्कार से पहले की विधियां की। pic.twitter.com/dS4oCEEc2u
12:09 PM (3 घंटे पहले)
नेता जी को नम आंखों से विदाई देने के लिए उमड़ा जनसैलाब
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
मुलायम सिंह यादव को याद कर फूट-फूट कर रो पड़ा ये शख़्स#MulayamSinghYadav #ATVideo #AajSubah (@iSamarthS) | @ashutoshjourno pic.twitter.com/TGMRQVYovC
11:55 AM (3 घंटे पहले)
आंध्र के पूर्व सीेएम चंद्रबाबू नायडू पहुंचे सैफई
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू सैफई पहुंच गए हैं. वहीं, रालोद चीफ जयंत चौधरी भी कुछ देर बात सैफई पहुंचेंगे.

11:36 AM (4 घंटे पहले)
मेला ग्राउंड में 'नेता जी' के अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
मेला ग्राउंड में 'नेता जी' के अंतिम दर्शन के लिए दूर दूर से आए लोग#MulayamSinghYadav #ATVideo #AajSubah (@ashokasinghal2, @abhishek6164) | @ashutoshjourno pic.twitter.com/pQK7MR4K2Z
11:22 AM (4 घंटे पहले)
राजकीय सम्मान के साथ दी जा रही विदाई
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
#WATCH | Uttar Pradesh: The mortal remains of Samajwadi Party (SP) supremo and former Uttar Pradesh CM Mulayam Singh Yadav kept at Numaish Ground in Saifai, Etawah for people to pay their last respects.
His last rites will be performed with full state honours. pic.twitter.com/xeApBc5hM0
11:21 AM (4 घंटे पहले)
सैफई के लिए रवाना हुए राजनाथ सिंह
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैफई के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी.
Leaving for Saifai to attend the last rites of Shri Mulayam Singh Yadav ji and pay tributes to him.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 11, 2022
11:14 AM (4 घंटे पहले)
शिवपाल-रामगोपाल यादव ने दी श्रद्धांजलि
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
प्रसपा चीफ शिवपाल यादव, सपा सांसद राम गोपाल यादव, बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी.
PSP chief Shivpal Singh Yadav, Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav, BJP MP Rita Bahuguna Joshi and other leaders & common people pay their last respects to veteran politician Mulayam Singh Yadav in Saifai, Uttar Pradesh.
(Source: Samajwadi Party's Social media) pic.twitter.com/eiZMsNnxJu
11:07 AM (4 घंटे पहले)
देखिए मुलायम सिंह यादव का पूरा सफरनामा
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
देखिए मुलायम सिंह यादव का पूरा सफरनामा
#ATVideo #MulayamSinghYadav #RIPMulayamSinghYadav #SpecialReport pic.twitter.com/9J7tnNxoVX
10:56 AM (4 घंटे पहले)
सैफई मेला ग्राउंड ले जाया जा रहा नेताजी का पार्थिव शरीर
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
#WATCH उत्तर प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को नुमाइश ग्राउंड पंडाल में ले जाया जा रहा है। रास्ते में उनके दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। pic.twitter.com/ABG9Q91v1H
10:55 AM (4 घंटे पहले)
अंतिम झलक पाने के लिए बेताब लोग
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर कुछ देर में सैफई के मेला ग्राउंड पंहुचेगा. अंतिम दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में लोग सैफई पहुंचे हैं.

10:26 AM (5 घंटे पहले)
कांग्रेस की ओर से कमलनाथ और भूपेश बघेल होंगे शामिल
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
कांग्रेस की ओर से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
Congress deputes former MP CM Kamal Nath, and Chattisgarh CM Bhupesh Baghel to attend the last rites of veteran politician Mulayam Singh Yadav in Saifai, Uttar Pradesh today. pic.twitter.com/i1IfH7L30X
10:23 AM (5 घंटे पहले)
नेताजी की एक झलक पाने के लिए छतों पर चढ़े लोग
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
देश के कोने कोने से लोग नेताजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. सैफई में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. लोग अपने अपने तरीके से मुलायम सिंह यादव को याद कर रहे हैं, उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

9:59 AM (5 घंटे पहले)
नेताजी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे ये नेता
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री, JDU नेता केसी त्यागी, केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने सैफई पहुंचेंगे. इसके अलावा एनसीपी चीफ शरद पवार और सुप्रिया सुले के भी सैफई पहुंचने की चर्चा है.
9:56 AM (5 घंटे पहले)
लोगों को समझाते हुए रो पड़े धर्मेंद्र यादव
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर सैफई में अखिलेश यादव के घर के अंदर रखा हुआ है. बाहर भारी भीड़ जमा है लोगों को शांत करने समझाने के लिए जैसे ही धर्मेंद्र यादव अंदर से बाहर आए तो वह फूट-फूटकर रो पड़े. वे दीवार पर सिर रखकर भी रो रहे थे. लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे थे और शांति बनाए रखने की अपील कर रहे थे.
9:54 AM (5 घंटे पहले)
लोगों के आने का सिलसिला जारी
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शनों के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बाहर के लोगों का आने का सिलसिला लगातार जारी है. लोगों की उमड़ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सैफई महोत्सव पंडाल की तरफ जाने वाले हर रास्ते पर गाड़ियों के आवागमन को रोक दिया है.
6:59 AM (8 घंटे पहले)
नेताजी को सदियों तक याद किया जाएगा- राजभर
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
ओम प्रकाश राजभर अपने विधायकों और बेटे अरुण राजभर के साथ सैफई पहुंचे. ओम प्रकाश राजभर ने बताया की उन्होंने नेताजी से बहुत कुछ सीखा और उनकी सीखें लेकर वह आज भी अमल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि काफिले में तमाम गाडियां शक्ति प्रदर्शन नहीं बल्कि तमाम विधायक हैं साथ इसलिए गाडियां ज्यादा हैं. उन्होंने कहा नेताजी वह शख्सियत थे, जिन्हें सदियों याद रखा जाएगा.
6:57 AM (8 घंटे पहले)
अंतिम संस्कार में ये नेता होंगे शामिल
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सैफई पहुंचेंगे. हेमंत सोरेन, ओम बिड़ला, केसीआर, कमलनाथ समेत केंद्रीय मंत्री भी श्रद्धांजलि अर्पित करने आएंगे.
महाराष्ट्र से एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सुप्रिया सुले भी आज अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. हाल ही में अपनी राष्ट्रीय पार्टी लॉन्च करने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी आज सैफई पहुंचने वाले हैं. उनके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आप नेता संजय सिंह भी आज अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. वैसे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सैफई आने वाले थे, लेकिन अब वे बुधवार को आने वाले हैं. आज उनका नागालैंड में कोई कार्यक्रम है.
6:57 AM (8 घंटे पहले)
अस्पताल पहुंचकर अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को सोमवार को गुरुग्राम से सैफई ले जाया गया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सैफई में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी थी और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.
6:56 AM (8 घंटे पहले)
आजम खान ने दी श्रद्धांजलि
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
बीती शाम समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक गांव सैफई पहुंचे. उनके साथ बेटे अब्दुल्ला आजम भी हाथ थामे दिखाई जाए. आजम ने श्रद्धांजलि दी तब अखिलेश ने सहारा दिया. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी देर शाम सैफई पंहुची और मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ