वकील और पेशकार का मामला गहराया, सीओ को तहरीर दी
तहसील में शुक्रवार को न्यायिक तहसीलदार की कोर्ट में पेशकार रतनलाल और अधिवक्ता मित्रसेन के बीच फाइल देखने को लेकर हाथापाई हो गई थी। इसके बाद पेशकार ने बार संघ सचिव प्रमोद कुमार शर्मा व अधिवक्ता मित्रसेन पर मारपीट करने और सरकारी फाइलें फाड़ने का आरोप लगाते हुए थाने में दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया था। मुकदमा दर्ज कराने को लेकर बार संघ अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया था। जिसको लेकर यह मामला पूरी तरह से गरमा गया है। शनिवार को बार संघ अध्यक्ष प्रद्युम्न भेटवाल के नेतृत्व में अधिवक्ता तहसील में सीओ शकील अहमद से मिले और पूरे प्रकरण के बारे में बताया। वहीं सीओ को अधिवक्ता मित्रसेन की ओर से भी पेशकार व अन्य तीन प्राइवेट कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। सीओ ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पेशकार अधिवक्ता प्रकरण में उस समय नया मोड़ आया जब क्षेत्र के बाल्मीकि समाज के लोगों ने जानसठ बार संघ में पहुंचकर अधिवक्ताओं के समर्थन में जानसठ बार संघ अध्यक्ष प्रदुमन भेटवाल को समर्थन पत्र देते हुए आश्वस्त किया कि सभी अधिवक्ताओं के साथ है। इतना ही नहीं बार संघ अध्यक्ष प्रदुमन भेटवाल ने बताया कि बाल्मीकि समाज के लोग एसडीएम से मिलने गए थे परंतु एसडीएम अपने कार्यालय पर नहीं मिले कल बाल्मीकि समाज के लोग जिलाधिकारी से मिलेंगे। मनोज सोदाई ने कहा कि कल जिलाधिकारी से मिलकर अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा वापस लेने की मांग की जाएगी यदि मुकदमा वापस नहीं हुआ तो सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री से बात हुई है कि 2 दिन बाद से जिले में सफाई कर्मचारी समर्थन में आते हुए हड़ताल पर रहेंगे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ