शनिवार, 15 अक्टूबर 2022

PET Exam: वाराणसी और जौनपुर में परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्नाभाई

सार
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से शनिवार को आयोजित पीईटी यानी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में वाराणसी और जौनपुर से एक-एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। 
वाराणसी में पकड़ा गया मुन्ना भाई
विस्तार
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से शनिवार को आयोजित पीईटी यानी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में वाराणसी और जौनपुर से एक-एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। वाराणसी के जंसा स्थित केंद्र से एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया। श्री युगल बिहारी इंटर कॉलेज में आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह बिहार के सुपौल जिला के छातापुर थाना के मुस्सलाहपुर निवासी चंदन महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में उसने बताया कि सॉल्वर गैंग के कहने पर वह दूसरे की जगह परीक्षा देने बैठा था। उसे अदालत में पेश किया जाएगा। श्री युगल बिहारी इंटर कॉलेज के प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानचार्य ने सूचना दी कि बलिया के नेमा के टोला, सिवान कलां निवासी रणजीत कुमार यादव को परीक्षा देनी था।

फोटो और आधार कार्ड सही मिला
कॉलेज के रूम नंबर-25 में सिटिंग प्लान के अनुसार रणजीत के बैठने की जगह निर्धारित थी। इसी बीच गोपनीय सूचना आई कि रणजीत की जगह कोई और परीक्षा देने के लिए बैठा है। सूचना के आधार पर रणजीत की जगह पर जाकर चेकिंग की गई तो उसकी जगह बैठे युवक की फोटो और आधार कार्ड वगैरह दुरुस्त मिला।
उससे हस्ताक्षर वगैरह करा कर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली। बताया कि सॉल्वर गैंग के कहने पर वह रणजीत की जगह परीक्षा देने बैठा था। उसका असली नाम चंदन महतो है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई के लिए चंदन को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस अब रणजीत और सॉल्वर गैंग की तलाश कर रही है।
 
जंसा थाना प्रभारी चंद्रदीप ने बताया कि चंदन महतो से पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि वह सॉल्वर गैंग में कौन कौन शामिल है। कितने पैसे लेकर वह परीक्षा देने आया था और सॉल्वर गिरोह का सरगना कौन है। चंदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा। रणजीत की तलाश में पुलिस की दो टीम लगाई गई है।

जौनपुर में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित
पीईटी यानी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में जौनपुर में एक हजार से अधिक परीक्षार्थी पहले दिन अनुपस्थित रहे। गौराबादशाहपुर स्थित एक केंद्र से एक मुन्ना भाई भी पकड़ा गया। हालांकि उसकी अभी पड़ताल चल रही है। केंद्र व्यवस्थापक या परीक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि पूरी जांच के बाद ही इस मामले को खोला जाएगा।