शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

भाजपा की राजकुमारी समेत खतौली में कुल 14 नामांकन, केंद्र और राज्य मंत्री मुजफ्फरनगर तक आए साथ


यूपी के मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के आखिरी दिन उम्मीदवारों का तांता लगा रहा। आखिरी दिन गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी समेत 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इन्हें मिलाकर नामांकन करने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या 14 हो गई है। भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी के नामांकन में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान तथा प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मंत्री कपिलदेव अग्रवाल मौजूद रहे।

कवाल कांड में मारे गए गौरव की मां सुरेश देवी व अधिकार सेना के अध्यक्ष आईपीएस अमिताभ ठाकुर व उनकी पत्नी नूतन ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी यूसुफ का नामांकन पत्र दाखिल कराया। खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन करने का गुरुवार को आखिरी दिन था। नामांकन अधिक होने की संभावना को देखते हुए कलक्ट्रेट में पहले ही सुरक्षा व्यवस्था पूरी कर ली गई थी। प्रकाश चौक से सदर बाजार तक नाकाबंदी की गयी थी। सुबह नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही उम्मीदवारों का आना प्रारंभ हो गया है।

खतौली में नामांकन के अंतिम दिन 11 ने भरा पर्चा
नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का भारी जमावड़ा लगा रहा। खतौली में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की सभा के बाद राजकुमारी सैनी अपने पति विक्रम सैनी के साथ पर्चा दाखिल करने रवाना हुई। राजकुमारी सैनी का पर्चा दाखिल करने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार के मंत्री मुजफ्फरनगर तक साथ आए। 

केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव, लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र सिंह तोमर, सहारनपुर विधायक राजीव गुम्बर, एमएलसी वन्दना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित भाजपा के तमाम बड़े और छोटे नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कवाल में मारे गये गौरव सिंह की मां सुरेशो देवी ने भी अपने पति रविन्दर सिंह के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दावेदारी जताई। 

अधिकार सेना के प्रत्याशी मौहम्मद यूसुफ का नामांकन कराने को आईपीएस अमिताभ ठाकुर और पत्नी सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर भी पहुंची। जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार उर्फ अन्ना, संजीव कुमार खतौली, रविन्द्र मलिक, वकार अहमद, निर्मल प्रताप सिंह, यशपाल सिंह, संतोष देवी, सुदेश व यशपाल सिंह राठी समेत 11 ने नामांकन किए हैं।

लेबल: