प्रदेश सचिव चांदवीर सिंह फौजी का भाकियू से इस्तीफा
भाकियू के वरिष्ठ किसान नेता रहे चंद्रपाल फौजी के निधन के बाद उनके भाई दौलतपुर निवासी चांदवीर फौजी को भाकियू ने प्रदेश सचिव के पद पर जिम्मेदारी सौंपी थी। बुधवार को अचानक उन्होंने भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत को भेजे गए इस्तीफे में लिखा है कि भाकियू का गठन स्व. नेता महेंद्र सिंह टिकैत ने किसानों की लड़ाई के लिए किया था। हमेशा अराजनैतिक रहने का संकल्प लिया था। हमारा परिवार लंबे समय से किसान नेता एवं मेरे बड़े भाई चंद्रपाल फौजी के सानिध्य में यूनियन के साथ मजबूती से जुड़ा रहा। अब संगठन से विचार न मिलने के कारण प्रदेश सचिव पद से त्यागपत्र दे रहे हैं। इस संबंध में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वैसे इस्तीफे का कारण वह स्वयं बता सकते है। उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने किसान आंदोलन एवं किसान हित में कितनी लड़ाई लड़ी।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ