सब जूनियर बालक कबड्डी ट्रायल्स में 52 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
चौधरी चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में जिला स्तर पर सब जूनियर बालक कबड्डी चयन व ट्रायल्स का आयोजन किया गया। इस दौरान 52 खिलाडियों ने अपनी प्रतिभाग का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 15 खिलाडियों का चयन किया गया। सोमवार को चौधरी चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम के उप खेल अधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 28 नवम्बर तक जौनपुर में किया जा रहा है। जिसके लिए सब जूनियर बालक कबड्डी चयन -ट्रायल्स करा लिया गया है। जिसमें 52 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। खेल का मण्डलीय चयन-ट्रायल्स आज आयोजन किया जायेगा।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-52-players-participated-in-sub-junior-boys-kabaddi-trials-7354313.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ