सरकार के काम के आधार पर जीतेंगे निकाय और उपचुनाव: भूपेन्द्र चौधरी
छपार क्षेत्र में स्थित एक निजी कार्यक्रम के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी नई मंडी के मोहल्ला गांधीनगर में स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि यूपी में हुए विधानसभा चुनाव को सम्पन्न हुए करीब छह माह बीत गए हैं। इन छह माह में विपक्ष गायब रहा है। अब फिर से चुनाव आने पर विपक्ष फिर से निकल पड़ा है। जनता को ऐसे में जवाब हमें नहीं, विपक्ष को देना है। उन्होंने कहा कि भाजपा यूपी में नगर निकाय चुनाव और लोकसभा व विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में सरकारों के काम को जनता के बीच रखेगी। जनता में बीच में अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाएंगे। सरकार द्वारा कराये गये कार्यों और विकास को ही मुद्दा बनाया जाएगा।
खतौली में पहले से दोगुने मतों से जीतेगी भाजपा
भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि हम खतौली विधानसभा के उपचुनाव में पहले की अपेक्षा दोगुने मतों से फिर खतौली विधानसभा में जीत दर्ज करने जा रहे हैं। अपर्णा यादव से मुलाकात और इसके बाद चल रही अटकलों के सवाल पर प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि संगठन में अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार वह मेरे आवास आई थीं और शुभकामनाएं दी। मैनपुरी से डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं, ऐसे में अपर्णा को लेकर कोई भी फैसला पार्टी नेतृत्व व दिल्ली हाईकमान को ही करना है।
जीत का परचम लहराएंगे: मोहित बेनीवाल
क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल जी कहा कि उत्तर प्रदेश में उपचुनाव का बिगुल बज गया है। आप सभी कार्यकर्ताओ के परिश्रम से उत्तर प्रदेश में पूर्ण: जीत का परचम लहराएंगे। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि उपचुनाव, निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव में भी प्रचंड बहुमत जीतेंगे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ