पॉलीग्राफ टेस्ट के 5 राउंड और अब आफताब के नार्को की तैयारी...श्रद्धा केस में अब भी अनसुलझे ये सवाल

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो चुका है. आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इसके बाद आफताब का 1 दिसंबर को नार्को टेस्ट कराया जाएगा. फॉरेंसिक विभाग के सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने पॉलीग्राफी टेस्ट में माना है कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की. लेकिन आफताब को श्रद्धा की हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है. माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस पॉलीग्राफी टेस्ट से काफी मदद मिली है. वहीं, अब बाकी राज नार्को टेस्ट से खुलने की उम्मीद है, आईए जानते हैं कि अब तक की जांच और पॉलीग्राफी टेस्ट में क्या क्या सामने आया है?
जांच में क्या क्या आया सामने?
1- आफताब ने पूछताछ और पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान श्रद्धा की हत्या की बात कबूल की है.
2- महरौली के जंगलों से श्रद्धा के शव के 13 टुकड़े हड्डियों के रूप में मिले. जबड़ा भी मिल चुका है. इनकी फॉरेंसिक जांच और डीएनए जांच की जा रही है. पुलिस ने गुरुग्राम से भी कुछ बॉडी पार्ट रिकवर किए हैं.
3- आफताब के फ्लैट के बाथरूम और किचन के अलावा CFSL को बैडरूम से भी खून के धब्बों के सैंपल मिले.
4- दिल्ली पुलिस ने कुछ हथियार बरामद किए है. दावा है कि आफताब ने इन्हीं के इस्तेमाल से शव के टुकड़े किए. ये हथियार जंगल और आफताब के फ्लैट से मिले हैं. किस हथियार से शव को काटा गया, ये सीएफएसएल रिपोर्ट के बाद पता लगेगा.
5- अभी तक की जांच में लगता है कि श्रद्धा आफताब को छोड़ना चाहती थी, वो उसकी प्रताड़ना से परेशान हो चुकी थी, 3-4 मई को दोनों का फैसला हुआ था हम अलग-अलग रहेंगे. यह बात आफताब को पसंद नहीं आई, उसे डर था कि श्रद्धा किसी और के साथ इन्वॉल्व हो जाएगी. हालांकि, आफताब ने पहले कहा था कि श्रद्धा उस पर शादी का दबाव डाल रही थी, इसलिए उसने हत्या की.
6- आफताब के मां बाप की इस केस में कोई भूमिका नहीं है. वे दिल्ली पुलिस के रडार पर नहीं हैं, आफताब ने हत्या करने के बाद मां बाप को कुछ नहीं बताया.
7- बद्री की अभी तक भूमिका संदिग्ध नहीं लगी. उसने बस आफताब को महरौली में फ्लैट दिखवाया था.
8- पुलिस को आशंका है कि उसने श्रद्धा की हत्या सोची समझी साजिश के तहत की.
9- पुलिस ने फ्लैट से कुछ कपड़े भी बरामद किए हैं जो CSFL जांच के लिए भेजे हैं, रिपोर्ट आना बाकी है.
10- पुलिस को शक है कि जब सितंबर अक्टूबर में मुंबई पुलिस ने आफताब को पूछताछ के लिए बुलाया था, उस वक्त श्रद्धा के कुछ बॉडीपार्ट्स फ्लैट पर थे और वह पुलिस को गुमराह कर रहा था.
पॉलीग्राफी टेस्ट में क्या क्या आया सामने?
- आफताब ने पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान काफी सधे हुए जवाब दिए. आफताब ने पॉलीग्राफी टेस्ट में माना है कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की. लेकिन आफताब को श्रद्धा की हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है. आफताब ने कई लड़कियों से संबंध होने की बात भी कबूल की है. इतना ही नहीं पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान उसने ये भी मान लिया है कि श्रद्धा की हत्या के बाद शव के टुकड़े जंगल में फेंके थे.
अभी भी इन सवालों के जवाब अनसुलझे
- श्रद्धा का सिर कहां फेंका ?
- श्रद्धा के शव के बाकी हिस्से कहां हैं?
- श्रद्धा का मोबाइल कहां है.
- मर्डर के वक्त श्रद्धा के पहने हुए कपड़े कहां हैं.
क्या नार्को टेस्ट से खुलेंगे बाकी राज?
आफताब का 1 दिसंबर को नार्को टेस्ट होना है. दिल्ली पुलिस को साकेत कोर्ट से इसकी इजाजत मिल गई है. दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में आफताब का नार्को टेस्ट कराया जाएगा. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पॉलीग्राफी टेस्ट में पुलिस को काफी मदद मिली है. ऐसे में उम्मीद है कि श्रद्धा की हत्या के अनसुलझे राज नार्को टेस्ट के बाद सुलझ सकते हैं. इतना ही नहीं जिन सवालों में आफताब ने पुलिस को गुमराह किया है, उनके भी सही सही जवाब मिलने की उम्मीद है.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ