जयंत ने घर-घर मतदाता पर्चियां बांट गठबधन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
सोमवार को गांव फहीमपुर कला में घर-घर जाकर रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार किसानों की बात करती है, लेकिन पिछले वर्ष के मुकाबले अभी तक गन्ना मूल्य तय नहीं हो सका है। सर्व समाज को एकजुट होने का समय है। उन्होंने कहा कि उनका प्रत्याशी बाहरी नहीं है बल्कि भारी है। गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया के लिए घर-घर जाकर पर्चियां वितरित की। इस दौरान कई स्थानों पर उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। उधर खोकनी खोकनी और बिहारीपुर गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से घर-घर जाकर मुलाकात की और उनको मतदान की पर्चियां भी उपलब्ध कराई। साथ ही महिलाओं और बुजुर्गों को मदन भैया के पक्ष में वोट डालने की अपील की। जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि मंगलवार को जयंत चौधरी 11 गांव में पहुंचकर घर-घर मतदान की पर्चियां वितरित करेंगे। वहीं आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष ने भी अपने समाज के लोगों के बीच पहुंचकर गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील की है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ