ऋषिकेश घूमने आया शामली का युवक गंगा में डूबा
ऋषिकेश घूमने आया यूपी का युवक नहाते वक्त गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों को तलाशी अभियान में युवक का पता नहीं चल पाया।
बुधवार को यूपी के जलाबाद, शामली निवासी मनोज (20) पुत्र मांगेराम अपने साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। दोपहर करीब पौने एक बजे युवक हरिद्वार रोड स्थित साईंघाट पहुंचे। वह यहां नहाने गंगा में उतर गए। नहाते समय अचानक पैर फिसलने से मनोज गंगा के तेज बहाव में आ गया। राफ्ट में सवार रेसक्यू टीम ने साईंघाट से बैराज तक सर्च आपरेशन भी चलाया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि शामली परिजनों को सूचित कर दिया गया है। युवक का पता नहीं लग पाया है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ