रविवार, 27 नवंबर 2022

जनपद में लगातर बढ़ा रहा प्रदूषण का ग्राफ, 305 रहा एक्यूआई

पिछले कई दिनों से जनपद में लोग राहत की सांस ले रहे थे। इस बीच हवा काफी हद तक साफ सुथरी हो गई रही थी, लेकिन दो तीन दिनों राहत के बाद एक बार फिर प्रदूषण के ग्राफ मे इजाफा हुआ है। सुबह के समय जनपद में एक्यूआई 302 रहा जो खतरनाक स्तर पर है। शाम के समय एक्यूआई 3 अंक बढ़कर 305 पहुंच गया। जो सांस रोगियों के लिए बहुत ही नुकसानदायक है।

रविवार को सुबह के समय वायु में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा। जो बढ़ कर शाम तक खतरनाक स्तर पार कर गया। इस दौरान हवा भी गुम रही। जिसके चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कते आई और सुबह व्यायाम करने में भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर के समय धूप निकली तो प्रदूषण का स्तार भी घटा, लेकिन दोपर तीन बजे के बाद से शाम 5 बजे तक वायु प्रदूषण का ग्राफ 3 अंक बढ़कर 305 एक्यूआई पहुंच गया। जो खरतनाक है। अभी हांलाकि शहर की आबो हवा रेड जोन से बाहर है, लेकिन हवा नहीं चलने से लोगों प्रदूषण एक बार फीर बढ़ने लगा है। प्रदूषण विभाग भी इस बीच सुस्त नजर आ रहा है। विभाग लगातार लापरवाही कर रहा है। तीन चार दिन से तेज हवा चलने से वायु प्रदूषण में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। विभाग ने भी नगर में पानी का छिड़काओं कराना बंद कर दिया। नगर में मेरठ रोड, जानसठ रोड, भोपा रोड आदि पर लगातार पानी के छिडकाओं की जरूरत पड़ती है, लेकिन तीन चार दिनों से किसी भी रोड पर कोई पानी का टैंकर नहीं दिखाई दिया। जिससे तेज गति से चलने वाले बड़े वाहनों के धुएं व धूल कणों का गुबार बन रहा है। जो स्मॉग के रूप में लोगों का जीना मुहाल कर रहा है।

हवा चलने से वातावरण साफ हो गया था, लेकिन दो दिन से वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दो दिनों से 300 के पार एक्यूआई दर्जी की गई। जनपद में अभी भी दिन रात उद्योगों का निरीक्षण किया जा रहा है। कई लापरवाई नहीं है। शिकायत मिलने पर सील बंद कार्रवाई की जा रही है।

लेबल: