रविवार, 27 नवंबर 2022

कैंटर डिवाइडर तोड़ दो कारों से टकराया, दंपति व एक बच्ची की मौत

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में अनियंत्रित कैंटर डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रही दो कारों में से टकरा गया। हादसे में एक कार में सवार पति-पत्नी व उनके भाई की दो वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी कार में सवार तीन लोग चोटिल हुए हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। पुलिस ने कटर मंगाकर घायलों को कार से बाहर निकाला।

शनिवार देर शाम नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के रथेड़ी बाईपास पर हरिद्वार की तरफ से आ रहा एक कैंटर अचानक डिवाइडर को तोड़कर सामने से आ रही दो कारों से टकरा गया। थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि कैंटर डिवाइडर को तोड़ते हुए अचानक सामने से आ रही दो कारों से टकरा गया, जिसमें एक बच्ची, एक महिला व एक युवक की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। थाना प्रभारी नई मंडी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हो गई है। नूपुर अवस्थी व उसके पति आशीष अवस्थी निवासी रीवा मध्य प्रदेश हाल निवासी गौतमबुद्धनगर व उनके भाई दीपक अवस्थी की बेटी 2 वर्षीय कासमी की मौत हुई है, जबकि उनका भाई दीपक अवस्थी और उसकी पत्नी रत्ना त्रिपाठी घायल हुए हैं। ये सभी लोग हरिद्वार से नोएडा की तरफ जा रहे थे।

लेबल: