NEET UG : एडमिशन घोटाले में दो आयुष कॉलेजों के 23 छात्र निलंबित

आयुष कॉलेजों में एडमिशन घोटाले की जड़ें मुजफ्फरनगर तक फैली हैं। मुजफ्फरनगर जनपद के दो आयुष कॉलेजो में 23 छात्रों के दाखिले गलत होने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। आयुष निदेशक के आदेश पर कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें घर भेज दिया है। आर्युवैदिक कालेजों में दाखिले में गड़बड़ी का मामला उजागर होने पर प्रदेशस्तर पर मेरिट को दरकिनार कर छात्रों को आर्युवैदिक, होम्योपैथिक व यूनानी कॉलेजों में एडमिशन दिए गए थे। अब तक की जांच में 891 छात्र ऐसे चिन्हित किए गए, जिनको कॉउंसिलिंग में धांधली कर दाखिले दिए गए है। मुजफ्फरनगर के दो कॉलेजों में भी ऐसे छात्र दाखिले पाने में कामयाब हुए हैं।
आयुष निदेशक द्वारा जारी किया गया पत्र कॉलेजों को प्राप्त हुआ है। शहर के भारत आर्युवैदिक कालेज में 18 छात्र ऐसे मिले, इनको निदेशक ने निलम्बन के आदेश दिए हैं। कालेज के कार्यालय अधीक्षक शादाब ने बताया कि निदेशक का पत्र प्राप्त होने पर उक्त छात्रों को निलंबित कर घर भेज दिया गया है।
इसके अलावा स्वामी कल्याण देव राजकीय आर्युवैदिक रामपुर में भी 5 छात्र धांधली में एडमिशन पाने में कामयाब हुए थे। इन छात्रों को भी निलंबित कर घर भेज दिया गया है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ