निकाय चुनाव की समीक्षा करने पहुंचे एडीजी व डीआईजी
एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल द्वारा नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस लाईन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी की। गोष्ठी के दौरान डीआईजी सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी विनित जायसवाल, एसपी सिटी अर्पित गोष्ठी के दौरान एडीजी ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्यवाही, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट में की गई कार्रवाई, शस्त्र जमा कराये जाने की स्थिति आदि के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करे। क्षेत्र में हुए पुराने विवादो एवं आपसी रंजिशो के बारे में जानकारी कर ऐसे मामलो का प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर शीघ्र निपटारा कर लें तथा क्षेत्र मे अवैध शराब की बिक्री करने वाले व्यक्तिओं पर नजर बनाते हुए उन पर कार्रवाई करें। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस लगातार पैदल गश्त करते हुए लोगों से बातचीत कर स्थिति को जाने।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ