शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022

चार साल के मासूम बच्चे को सड़क पर लावारिस छोड़ कलयुगी मां प्रेमी के साथ भागी


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक महिला अपने चार साल के मासूम बच्चे को छोड़कर प्रेमी संग चली गई। तीन दिन पूर्व थाना सिविल लाइन पुलिस को चार साल का मासूम बच्चा लावारिस हालत में महावीर चौक पर मिला था। सोशल मीडिया के जरिये बच्चे की शिनाख्त होने पर उसका पिता थाने पर पहुंचा। बच्चे के पिता ने पुलिस को अपनी पत्नी के बारे में कहानी बताई। हालांकि इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

तीन दिन पूर्व थाना सिविल लाइन पुलिस को महावीर चौक पर एक चार साल का मासूम बच्चा लावारिस हालत में मिला था। सोशल मीडिया के जरिये बच्चे की शिनाख्त हुई। थाना प्रभारी अजय श्रोतिया ने बताया कि बच्चे की शिनाख्त रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव सठेडी निवासी सलमान के बेटे इब्राहिम के रूप में हुई। बच्चे के पिता ने बताया कि उसकी पत्नी घर से बच्चे को साथ लेकर मुजफ्फरनगर कोर्ट में तारीख का बहाना बनाकर आयी थी। 

महावीर चौक पर उसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देख लिया था तो दोनों बाइक पर बच्चे को साथ लेकर चले गए थे। बाद में उसकी पत्नी बच्चे को छोड़कर प्रेमी संग चली गई। बच्चे के मिलने पर उसका पिता अपने घर लौट गया। उसने कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की है।

लेबल: