कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, बाहर से आने वाले लोगों की होगी टेस्टिंग
शनिवार को स्वास्थ्य अधिकारी डा.शमशेर सिंह ने बताया की गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कोरोना को लेकर डीएम व सीएमओ व अन्य अधिकारियों की बैठक की थी। सभी को कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जनपद में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आइसीसीसी एक्टिव होंगे। उनमें चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। तथा साथ ही अस्पतालों में वेंटिलेटर की स्थिति भी जांच की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को एंबुलेंस, आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा व ग्राम प्रधान को सुरक्षा उपायों के दृष्टिगत प्रशिक्षण किया जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एमएस फौजदार ने बताया कि ऑक्सीजन के प्लांट का निरीक्षण माह में एक बार किया जा रहा है। अब यह सुचारू रुप से किया जाएगा। समस्त ब्लॉक व तहसील स्तर पर कोरोना वायरस के संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
लखनऊ से विदेश से आने वाले लोगों की सूची आने के बाद गांव में आशा व ग्राम प्रधान निगरानी समिति के साथ मिलकर काम करेंगी। पहचान होने पर तुरंत उपचार दिया जाएगा।
महावीर सिंह फौजदार, सीएमओ
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ