श्रीराम कालेज में फायरिंग, दहशत फैली, तीन युवक दबोचे
मुजफ्फरनगर। श्री राम कालेज में छात्रों के बीच हुई मारपीट के समझौते के दौरान एक पक्ष के युवक ने हवाई फायरिंग दहशत फैला दी। कालेज कर्मचारियों ने तीन युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।बृहस्पतिवार को श्रीराम कालेज में छात्र नितिन के साथ अक्षय जोहरा, मनु, मनीष आदि छात्रों ने मारपीट की थी। हमलावर छात्र धमकी देकर भाग गए थे। नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में शुक्रवार को दोनों पक्षों के युवकों के बीच कालेज परिसर में समझौता वार्ता चल रही थी, लेकिन बात नहीं बन पाई। इसी दौरान एक पक्ष के युवक ने तमंचे से हवाई फायरिंग कर दी। जिससे कालेज में दहशत फैल गई।
हिम्मत दिखाते हुए कालेज कर्मचारियों ने तीन युवकों को पकड़ लिया। सूचना देने पर पुलिस भी पहुंच गई तब तीनों युवक पुलिस को सौंप दिए गए। मंडी कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी मामले में तहरीर नहीं आई है। उधर, भोपा रोड पर एसडी डिग्री कालेज में छात्रों में मारपीट हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन इससे पहले ही छात्र भाग चुके थे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ