शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022

कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने से नाराज ग्रामीणों ने थाना भोपा पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया व हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर निवासी राहुल शर्मा ने बताया कि उसकी बहन दीपिका शर्मा की शादी तीन साल पहले छछरौली निवासी युवक से हुई थी। ससुरालजनों द्वारा दहेज में कार देने का दबाव बना रहे थे। दीपिका को बार-बार प्रताडित किया जाता था। इसी के चलते दीपिका अपने मायके में रह रही थी। बीते 18 दिसम्बर को उसके पिता सुकेश शर्मा गांववालों के साथ दीपिका की ससुराल छछरौली पहुंचे। आरोप है कि दीपिका के पति ससुर व सास द्वारा की गयी। मारपीट में सुकेश शर्मा को गम्भीर चोट आई तथा सुकेश शर्मा की मौत हो गयी। चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज रहमतपुर के ग्रामीणों ने थाना भोपा पर प्रदर्शन किया व आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

लेबल: