बुधवार, 7 दिसंबर 2022

MCD Result: कभी झाड़ू आगे तो कभी कमल, एमसीडी पर कब्जे के लिए तगड़ी चल रही फाइट

Delhi MCD Election Result on 7th Dec: दिल्ली नगर निकाय (MCD) चुनावों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलती नजर आ रही है. वहीं, कांग्रेस सीन से गायब नजर आ रही है. हालांकि, अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. एमसीडी की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 साल से बीजेपी काबिज है. लेकिन इस बार के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. यहां देखें ताजा रिजल्ट...

वोटों की गिनती के लिए चुनाव आयोग ने कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए हैं. मतगणना के लिए 68 चुनाव पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है. वोटों की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उम्मीदवारों की मौजूदगी में या उनके प्रतिनिधियों के सामने की जा रही है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने ECIL के 136 इंजीनियरों को भी तैनात किया है. इन मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इनमें सिर्फ रजिस्टर्ड लोगों को ही एंट्री मिलेगी. बता दें कि MCD में पिछले 15 सालों से BJP का शासन है. लाइव अपडेट्स देखने के लिए पढ़े  

9:47 AM (2 मिनट पहले)

Delhi Nagar Nigam Chunav Result 2022: AAP 121, तो बीजेपी 117 पर आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली एमसीडी चुनाव में आए अब तक के रुझानों में आप और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. आप अभी 121 सीटों पर आगे नजर आ रही है. तो BJP 117 पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है. 

9:44 AM (5 मिनट पहले)

MCD Election Results: दिल्ली सीएम के घर पर नेताओं का जमावड़ा

Posted by :- manish yadav

MCD Election Results: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर नेताओं को जमावड़ा शुरू हो गया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा राघव चढ्ढा भी उनके आवास पर पहुंच गए हैं. AAP कार्यालय के बाहर जख्मी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. एमसीडी चुनाव में बीजेपी और आप में कांटे की टक्कर बनी हुई है.

9:29 AM (20 मिनट पहले)

MCD 2022 Election Results: AAP मुख्यालाय पर जीत की तैयारियां

Posted by :- manish yadav

MCD 2022 Election Results: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए सभी सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं. वहीं AAP मुख्यालय पर जीत की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर फूल बरसाए जा रहे हैं. नेता-समर्थक गुलदस्ता लेकर उनके घर पहुंच रहे हैं.

9:23 AM (26 मिनट पहले)

MCD Election Results: रामनगर, पटपड़गंज, रोहतासनगर में AAP प्रत्याशी आगे

Posted by :- manish yadav

MCD Election Results: दिल्ली एमसीडी की सभी 250 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. AAP 124 सीटों पर बढ़ बनाए हुए है. रामनगर, पटपड़गंज, रोहतासनगर में AAP के प्रत्याशी काउंटिंग में आगे चल रहे हैं.

9:19 AM (30 मिनट पहले)

Delhi MCD Election Results: 128 सीटों पर AAP आगे

Posted by :- manish yadav

दिल्ली एमसीडी की सभी 250 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक AAP को बहुमत मिलता दिख रहा है. अब तक AAP 128 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं बीजेपी 116 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है.

9:13 AM (36 मिनट पहले)

MCD 2022 Election Results Highlights: हमारा मेयर बनेगा- बीजेपी नेता हरीश खुराना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा कि इस चुनाव में उनकी पार्टी ही जीतेगी. उन्होंने कहा कि हम कूढ़े के निपटारे के लिए काम कर रहे हैं. यहां तक कि कोरोना के काल में भी ये काम हुआ. बीजेपी ने काम करके दिखाया. इसलिए हम आश्वस्त हैं कि अगला मेयर बीजेपी का होगा. पिछले चुनाव में भी एग्जिट पोल में बीजेपी की सीटें कम दिखाई थीं. लेकिन हमने दो तिहाई बहुमत हासिल किया था. 

9:11 AM (38 मिनट पहले)

Delhi MCD Election Results: बीजेपी 120 सीट पर आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी ने एक बार फिर कुछ और सीटों पर बढ़त बनाई है. बीजेपी अब 120 सीट पर आगे है. हालांकि, आप अभी भी 124 सीटों पर आगे है. हालांकि, सीटों की संख्या लगातार घट बढ़ रही है. कभी बीजेपी तो कभी AAP आगे हो रही है. 

9:08 AM (41 मिनट पहले)

Delhi Nagar Nigam Chunav Result 2022: 180 सीटें जीतने जा रहे- सौरभ भारद्वाज

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम 180 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं. अगर वोट इसी तरह से हमारे पक्ष में रहा, तो हम 230 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. आप पार्टी का ही मेयर बनेगा. मुझे लगता है कि एग्जिट पोल भी हमारी इसी जीत की ओर इशारा कर रहे हैं. 

9:05 AM (44 मिनट पहले)

Delhi MCD Election Results: बीजेपी और आप में कड़ी टक्कर

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली एमसीडी चुनाव में 8 बजे से मतगणना हो रही है. 1 घंटे बाद बीजेपी और आप के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है. हालांकि, कांग्रेस इस रेस से बाहर नजर आ रही है. यही वजह है कि कांग्रेस दफ्तर का अभी तक ताला भी नहीं खुला है. 

AAP- 125
BJP- 118
Cong- 06

8:59 AM (50 मिनट पहले)

Live MCD Election Result 2022: AAP और BJP में कांटे की टक्कर

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

MCD चुनाव नतीजों के रुझानों में आप और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कभी बीजेपी तो कभी AAP आगे निकलती नजर आ रही है. 

AAP- 124

BJP- 115

Cong- 05

8:51 AM (58 मिनट पहले)

Delhi Nagar Nigam Chunav Result 2022: रुझानों में आप बहुमत के पास

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शुरुआती रुझानों में AAP बहुमत के पास

AAP- 120
BJP- 110
Cong- 03

8:47 AM (एक घंटा पहले)

MCD 2022 Election Results Highlights: AAP को 114 सीट पर बढ़त

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

MCD चुनाव नतीजे: किसे कितनी सीटों पर बढ़त ?

AAP- 114

BJP- 90

Cong- 03

8:41 AM (एक घंटा पहले)

Delhi Election Result Live 2022

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शुरुआती रुझानों में AAP का शतक

AAP- 102
BJP- 83 
Cong- 03

8:40 AM (एक घंटा पहले)

Delhi MCD Election Results

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

AAP- 96
BJP- 81
Cong- 03

8:39 AM (एक घंटा पहले)

Delhi MCD Election Results: आप को 96, बीजेपी को 77 पर बढ़त

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

8:35 AM (एक घंटा पहले)

कांग्रेस सिर्फ 4 सीट पर आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शुरुआती रुझानों में AAP को 80, बीजेपी को 72 और कांग्रेस को 4 सीटों पर बढ़त मिली है. 

8:24 AM (एक घंटा पहले)

AAP- 33, बीजेपी 24 सीट पर आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी आगे नजर आ रही है. AAP 33, तो बीजेपी 24 सीटों पर आगे चल रही है. 

8:03 AM (एक घंटा पहले)

MCD चुनाव: वोटों की गिनती शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

MCD चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहले 6764 पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. (कुमार कुणाल)


 

7:25 AM (2 घंटे पहले)

नतीजों से पहले आप ने दिया नया नारा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली नगर निगम चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. एग्जिट पोल में जीत देखकर आम आदमी पार्टी गदगद है. इसी बीच पार्टी ने नया नारा जारी किया है. AAP ने नारा दिया है 'अच्छे होंगे 5 साल, MCD में भी केजरीवाल'. आप के दफ्तर में ये नारे लिखे बैनर लगाए गए हैं.

6:33 AM (3 घंटे पहले)

एग्जिट पोल में AAP की सरकार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में एमसीडी चुनाव में झाड़ू का जादू चलता दिख रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक, एमसीडी की 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 149-171 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 69 से 91 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस के महज 3 से 7 सीटें जीतने के संकेत दिखाई दे रहे हैं. एमसीडी पर पिछले 15 साल से बीजेपी की सरकार है. 

5:38 AM (4 घंटे पहले)

सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच होगी मतगणना

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली एमसीडी चुनाव की मतगणना के लिए प्रशासन ने हर काउंटिंग सेंटर्स पर तीन स्तरीय सुरक्षा कवच तैयार किया है. दिल्ली के हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के शुरुआती दो घेरे अर्धसैनिक बलों को जबकि तीसरा सुरक्षा घेरा दिल्ली पुलिस को सौंपा गया है. मतगणना केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां और दिल्ली पुलिस के 10,000 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं.

4:46 AM (5 घंटे पहले)

वोटिंग से पहले बीजेपी ने जताई उम्मीद

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए बुधवार को होने जा रही वोटिंग से पहले बीजेपी ने उम्मीद जताई है कि चुनावी नतीजे उनके पक्ष में आएंगे. दिल्ली बीजेपी के सचिव दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि चुनावी नतीजे एग्जिट पोल को गलत साबित करेंगे और बीजेपी एमसीडी में सत्ता में लौटेगी. उन्होंने कहा कि हालांकि, जो भी नतीजे आएंगे, हमें मंजूर होंगे. एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को भारी जीत मिलने का दावा किया गया.

4:09 AM (5 घंटे पहले)

दिल्ली में वोटों की गिनती के लिए 42 काउंटिंग सेंटर्स

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव की मतगणना को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतगणना के लिए राजधानी में कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए हैं. इसके लिए 68 चुनाव पर्यवेक्षकों को पहले ही तैनात किया जा चुका है. मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. यहां सिर्फ रजिस्टर्ड लोगों को ही एंट्री मिलेगी.

3:32 AM (6 घंटे पहले)

एमसीडी चुनाव के नतीजों को लेकर मनीष सिसोदिया का दावा

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि AAP एमसीडी चुनावों में जीत हासिल करने जा रही है. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि जनता एक बार फिर भाजपा के झूठ पर केजरीवाल की "कट्टर ईमानदारी" और "सुशासन की राजनीति" को चुनने जा रही है.

2:57 AM (6 घंटे पहले)

MCD चुनाव के नतीजों से पहले क्या बोले केजरीवाल?

Posted by :- Ritu Tomar

MCD चुनाव के नतीजों से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल में निकाय चुनावों में AAP को क्लीन स्वीप के बाद दिल्ली की जनता को बधाई दी. साथ ही कहा कि गुजरात में पार्टी के लिए भविष्यवाणी एक सकारात्मक संकेत है. लेकिन आम आदमी पार्टी पहले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव परिणामों की घोषणा का इंतजार करेगी.

2:04 AM (7 घंटे पहले)

MCD चुनाव के एग्जिट पोल में दिखे ये संकेत

Posted by :- Ritu Tomar

आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में जो आंकड़े सामने आए हैं वो यही इशारा कर रहे हैं कि एमसीडी चुनाव में केजरीवाल का करिश्मा चल गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक, एमसीडी की 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 149-171 सीटें मिल सकती हैं. जबकि बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. बीजेपी को 69 से 91 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस के महज 3 से 7 सीटें जीतने के संकेत दिखाई दे रहे हैं.

1:33 AM (8 घंटे पहले)

आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग

Posted by :- Ritu Tomar

दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों के नतीजे आज आएंगे. बुधवार (आज) सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए हैं. मतगणना के लिए 68 चुनाव पर्यवेक्षकों को पहले ही तैनात किया जा चुका है. इस बार के MCD चुनावों में 250 वॉर्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे.

12:43 AM (9 घंटे पहले)

देश में सबसे बड़ा नगर निगम है MCD 

Posted by :- Hemant Pathak

आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं जिनमें से करीब आधे मतदाताओं ने ही इन चुनावों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. गौरतलब है कि इस चुनाव में 95,458 वोटर ऐसे भी रहे जो पहली बार वोट डालने के लिए योग्य हुए. बता दें कि दिल्ली नगर निगम देश के सबसे बड़े निकायों में से एक है.
 

12:42 AM (9 घंटे पहले)

MCD चुनाव में क्या था मतदान का आंकड़ा

Posted by :- Hemant Pathak

चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 250 वार्डों में कुल 50.47 फीसदी मतदान हुआ, जो 2017 के मुकाबले लगभग 3% कम दर्ज किया गया. इससे पहले दिल्ली के निकाय चुनाव में 2017 में 53.55 प्रतिशत, 2012 में 53.39 और 2007 में 43.24 प्रतिशत मतदान हुआ था.

लेबल: