सोमवार, 2 जनवरी 2023

मुजफ्फरनगर में ओबीसी आरक्षण के लिए AAP का प्रदर्शन:नेता बोले- बिना रिजर्वेशन के न कराए जाएं निकाय चुनाव, राष्ट्रपति को भेजा पत्र

मुजफ्फरनगर में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू किए जाने की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर ओबीसी आरक्षण लागू करते हुए ट्रिपल टेस्ट की व्यवस्था करने की मांग की। कहा गया कि निकाय चुनाव ओबीसी आरक्षण लागू करने के बाद ही कराया जाए।
सरकार पर विश्वास करना मुश्किल
आम आदमी पार्टी के पश्चिमी प्रदेश प्रभारी अकील राणा ने कहा कि उन्हें प्रदेश की भाजपा सरकार पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देश पर जनपदों में पार्टी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जा रहा है। आरोप लगाया कि सरकार कहती कुछ है और करती कुछ है। मांग की गई कि निकाय चुनाव ओबीसी आरक्षण लागू कर ही कराए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा ठीक नजर नहीं आ रही।
ओबीसी आरक्षण को लेकर चुप नहीं बैठेगी आप
आम आदमी पार्टी नेता अकील राणा ने कहा कि जब तक यह सरकार निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू नहीं करती, तब तक उनकी पार्टी आंदोलन को जारी रखेगी। कहा कि प्रदेश की एक बड़ी आबादी को उसके अधिकारों से विरत किया जा रहा है।

लेबल: