नगर पालिका परिषद में जेई से हाथापाई, जमकर हंगामा, कर्मचारियों ने की हड़ताल, जानें पूरा मामला
विस्तार
मुजफ्फरनगर में नगर पालिका परिषद में पथ प्रकाश के प्रभारी अवर अभियंता जलकल के साथ एक युवक ने अभद्रता और मारपीट कर दी। वहीं नाराज पालिका कर्मचारियों ने एकजुटता दिखाते हुए कामबंद कर हड़ताल कर दी और पालिका कार्यालयों में तालाबंदी करते हुए टाउनहाल परिसर में प्रदर्शन किया।
नगर पालिका में दोपहर के समय जब पथ प्रकाश विभाग में प्रभारी अवर अभियंता जलकल धर्मवीर सिंह अपने कार्यालय में पथ प्रकाश के कार्यों को निपटा रहे थे। तभी स्ट्रीट लाइट की शिकायत को लेकर पहुंचे सागर कश्यप की जेई से कहासुनी हो गई। इस दौरान पहले धक्का-मुक्की हुई और फिर युवक ने अभद्रता की। इसके बाद युवक ने जेई के साथ हाथापाई कर डाली, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
उधर, नाराज कर्मचारी संगठन के नेताओं ओमवीर सिंह, तनवीर आलम, सुनील वर्मा के साथ कर्मियों ने कार्यालयों में तालाबंदी करते हुए कामकाज ठप करने के साथ ही टाउनहाल में प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने जेई के साथ मारपीट की खबर ईओ हेमराज सिंह को दी। उन्होंने मामले में शिकायत दर्ज कराने को कहा तो सभी कर्मचारी जेई धर्मवीर सिंह के साथ शहर कोतवाली पहुंचे। यहां पर शहर कोतवाल के नाम धर्मवीर ने तहरीर दी।
पालिका के बड़े बाबू ओमवीर सिंह, तनवीर आलम, राजीव वर्मा, मौ. सालिम, आईटी प्रियेश कुमार, सुनील वर्मा, गगन महेंद्रा, संदीप यादव, विकास कुमार, आकाशदीप, दुष्यंत चैधरी आदि कर्मचारियों ने चेतावनी दी गई कि यदि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बेमियादी हड़ताल की जाएगी।
<< मुख्यपृष्ठ