सोमवार, 16 जनवरी 2023

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान:संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओ की हुई चेकिंग, यातायात नियम तोड़ने वालों पर हुई कार्रवाई

मुजफ्फरनगर पुलिस ने सोमवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग की गई। यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की।

जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने और कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी थाना क्षेत्र की पुलिस ने बॉर्डर सहित शहर के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग की।

पुलिस ने वाहनों की ली तलाशी।
यातायात नियम तोड़ने पर हुई कार्रवाई
एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में चेकिंग अभियान के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस ने अपने-2 क्षेत्रों में पड़ने वाले बैंक, ग्राहक सेवा केन्द्र, एटीएम, पेट्रोल पम्प, जनसेवा केन्द्रों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की। इसके साथ ही पुलिस ने सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक करते हुए प्रबंधकों से कुशलता जानी। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की भी चेकिंग कर स्थान चिह्नित कर मुख्य मार्गों, संवेदनशील स्थानों, जनपदीय बॉर्डर, हाईवे आदि स्थानों पर बैरियर लगाकर तेज यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की।

कचहरी परिसर में भी चला चेकिंग अभियान
स्थानीय अभिसूचना इकाई, डॉग स्क्वॉड व एएस चेक टीम ने कचहरी परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए परिसर में उपस्थित लोगों से पूछताछ की। संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की।

पुलिस ने वाहनों को किया चेक।