चौधरी नरेश टिकैत प्रयागराज किसान कुंभ के लिए आज होंगे रवाना
मुजफ्फरनगर। भाकियू मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत आज नौचंदी एक्सप्रेस से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। रविवार को मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिहं ने बताया कि चौधरी नरेश टिकैत वहां पर 3 दिन तक चलने वाले किसान कुंभ में किसानों की समस्याओं को लेकर रणनीति बनाएंगे और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में होने वाले फैसलों के मद्देनजर राष्ट्रपति को किसानों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित करेंगे। कोरोना काल के बाद प्रयागराज में किसान कुंभ को लेकर देशभर के किसानों में जबरदस्त उत्साह है। इस किसान कुंभ में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में किसान प्रयागराज पहुंचने शुरू हो गए हैं।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ