सोमवार, 2 जनवरी 2023

CDO ने लिया कोविड-19 की तैयारी का जायज़ा:मुजफ्फरनगर में मरीजों के लिए 1,120 बेड, 983 ऑक्सीजन सिलेंडर और 45 वेंटीलेटर

मुजफ्फरनगर में सीडीओ संदीप भागिया ने सोमवार को सीएमओ और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। सीएमओ ने बताया कि जनपद में संक्रमित मरीजों के लिए 1,120 बेड रिजर्व किए गए हैं। बताया कि संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए हर समय 983 ऑक्सीजन सिलेंडर और 45 वेंटीलेटर उपलब्ध हैं।

विकास भवन में हुई बैठक में सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कोविड की तैयारियों के संबंध में सीडीओ को जानकारी दी। बताया कि जनपद में सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में कुल 1,120 बेड की उपलब्धता है। आवश्यकता पड़ने पर 210 अतिरिक्त बेडों को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल चार ऑक्सीजन प्लांट हैं, जो चारों क्रियाशील है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के पास 9,83 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं और 45 वेंटीलेटर उपलब्ध हैं।

688 निगरानी समितियां की गईं सक्रिय
सीएमओ ने सीडीओ को बताया कि जनपद में जिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय महिला सहित समस्त ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड जांच की सुविधा निशुल्क उपलब्ध हैं। जनपद में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 688 निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया गया है। फिलहाल 24 नवंबर 2022 से जिले में कोई कोविड पॉजिटिव नहीं मिला है। यदि कोई कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो उसकी जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी।