शनिवार, 21 जनवरी 2023

Meerut Live Updates:आज की ताज़ा खबरें..


हाजी याकूब कुरैशी पर गैंगस्टर मामले में सुनवाई आज
पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर गैंगस्टर के मुकदमे में जमानत पर शनिवार को सुनवाई होनी है। इसे लेकर कोर्ट याकूब और उनके बेटों की वीडियो कांफ्रेंसिंग से भी पेशी कर सकती है। याकूब कुरैशी के अधिवक्ता हरिओम शर्मा का कहना है कि जमानत पर सुनवाई के लिए अभियुक्तों को कोर्ट में पेश होना जरूरी नहीं है। वहीं, कार्टूनिस्ट मामले में अभी तक कोर्ट ने सुनवाई नहीं की है। 

12:08 PM, 21-Jan-2023

23 और 26 को दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे भारी वाहन
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ दिल्ली में परेड रिहर्सल और मुख्य परेड के मद्देनजर 23 और 26 जनवरी को रूट डायवर्ट रहेगा। 23 और 26 जनवरी को गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले रास्तों पर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।

रिहर्सल परेड के दौरान 22 जनवरी रात नौ बजे से 23 जनवरी दोपहर दो बजे तक और 26 जनवरी को मुख्य परेड के दौरान 25 जनवरी रात नौ बजे से 26 जनवरी दोपहर दो बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा। एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि रूट डायवर्जन के दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया। एडीसीपी यातायात ने बताया कि डायवर्जन के दौरान दो शिफ्ट में यातायात पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी। पूरी व्यवस्था बनाई जा रही है। 

12:07 PM, 21-Jan-2023

एमडीए का अवैध कॉलोनी व निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान आज
एमडीए के चारों जोन की प्रवर्तन टीमें शनिवार को अवैध कॉलोनियों और निर्माणों को ध्वस्त करने निकलेंगी। ध्वस्तीकरण अभियान कहां चलेगा, इसकी प्राधिकरण से रवाना होते समय ही टीम को दी जाएगी। विरोध की आशंका के चलते हर टीम के साथ पुलिस बल रहेगा।

एमडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर चारों जोन के प्रभारियों ने बड़े स्तर पर एकसाथ ध्वस्तीकरण अभियान चलाने का फैसला लिया है। इसको लेकर शुक्रवार को चारों जोन के प्रभारियों ने अधीनस्थों के साथ बैठक करके रणनीति बनाई। तय किया गया कि प्रत्येक टीम जेसीबी लेकर तोड़फोड़ करने के लिए निकलेगी। किस कॉलोनी और अवैध निर्माण को ध्वस्त करना है। जानकारी टीम को रवाना होते समय दी जाएगी। 

सील तोड़ने का दर्ज होगा मुकदमा 
गंगासागर में अवैध निर्माण पर लगाई गई सील तोड़ने का मुकदमा एमडीए दर्ज कराने जा रहा है। शुक्रवार को एमडीए कर्मियों ने साक्ष्य जुटाने के लिए एमडीए कर्मियों ने वीडियोग्राफी की। जोन प्रभारी अर्पित यादव ने इसकी पुष्टि की। 

12:06 PM, 21-Jan-2023

उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध विद्युत आपूर्ति : चैत्रा वी 
प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल का कार्यभार संभालते ही आईएएस चैत्रा वी ने अधिकारियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शुक्रवार सुबह 10 बजे कार्यभार ग्रहण किया। चैत्रा वी 2007 बैच की आईएएस हैं। प्रबंध निदेशक का कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मुख्य अभियंता अनुराग अग्रवाल व सभी अधीक्षण अभियंताओं के साथ बैठक की। अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से कराने के निर्देश दिए। विद्युत आपूर्ति से संबंधित जो भी शिकायत आए उस पर उपभोक्ता को जवाब दिया जाए। 

12:05 PM, 21-Jan-2023

124 गांवों का प्रस्ताव शासन के पास अटका
मेरठ में पांच साल से एमडीए क्षेत्र में शामिल 124 गांवों की नक्शा स्वीकृति की नीति शासन के पास अटकी है। मजबूरन एमडीए इसका प्रस्ताव आगामी बोर्ड बैठक में लेकर आ रहा है। जिसका मसौदा मुख्य अभियंता, मुख्य टाउन प्लानर व टाउन प्लानर ने बनाकर उपाध्यक्ष के पास भेज दिया है। इन अफसरों का कहना है कि नक्शा स्वीकृति नहीं होने से अनियमित निर्माण हो रहा है।

शासन ने मार्च 2017 में 124 गांव समेत नगर पंचायत खरखौदा, हस्तिनापुर, बहसूमा, लावड़, नगर पालिका परिषद मवाना व सरधना को एमडीए के विस्तार क्षेत्र में शामिल किया था। इसके बाद 17 ग्रामों को शामिल किया। इन गांवों के लिए बनी दौराला महायोजना को शासन ने 2019 में स्वीकृत कर दिया। जहां एमडीए मानचित्र स्वीकृति कर रहा है। वहीं, 2017 में विस्तारित क्षेत्र के 124 गांवों की नक्शा स्वीकृति के लिए 12 सितंबर 2018 में एमडीए की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा गया। तत्कालीन बोर्ड के फैसले पर 28 सितंबर, 2018 को अनुमोदन के लिए प्रस्ताव शासन के पास भेजा। 

तब से अभी तक एमडीए 28 दिसंबर 2018, तीन अप्रैल 2019, 25 जून 2019, तीन जुलाई 2019, 19 अगस्त 2019, 19 अक्तूबर 2019, 13 नवंबर 2019, 29 जनवरी 2020, 27 अगस्त 2020, 14 अक्तूबर 2020, आठ जनवरी 2021, 10 फरवरी 2021, 30 जून 2021 तथा 22 नवंबर 2022 को अनुस्मारक पत्र शासन के पास भेज चुका है, मगर अनुमोदन नहीं हो रहा। अब आगामी बोर्ड बैठक में एमडीए नक्शा स्वीकृति का प्रस्ताव लेकर आ रहा है। जिसमें कहा है कि नक्शा स्वीकृत नहीं होने से अनाधिकृत निर्माण की प्रबल संभावना है। इसलिए बोर्ड स्तर से नीति निर्धारित कर ली जाए ताकि अनियोजित निर्माण पर रोक लगाई जा सके। ब्यूरो

12:04 PM, 21-Jan-2023

खिलाड़ियों से बात करेंगे: संजीव बालियान
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि धरने पर बैठे खिलाड़ियों की सुनवाई होनी चाहिए। हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश और दुनिया में नाम ऊंचा किया है । वह सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं, नामचीन पहलवान बजरंग पुनिया से भी उन्होंने फोन पर बात की है। अगर कोई समस्या है तो उसका समाधान निकालने की पहल होनी चाहिए। वह व्यक्तिगत तौर पर सभी खिलाड़ियों से बात करेंगे।

इन्वेस्टर्स समिट: एक छत के नीचे आया मेरठ का उद्योग
इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आरंभ पिछले वर्षों के मुकाबले हर किसी को आकर्षित करने वाला रहा है। आटॉमोबाइल, कारपेट, आभूषण, खेल, इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रानिक्स, मिष्ठान उत्पाद से जुड़े उद्यमियों ने नई सोच के साथ अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया। 5 से 10 लाख की लागत से कारोबार को शुरू करने वाले इन उद्यमियों ने मुश्किल और विपरीत परिस्थितियों का सामना करना लाखों के कारोबार को करोड़ों में पहुंचा दिया। इस उपलब्धियों के लिए इन उद्यमियों को समिट में सम्मानित भी किया गया। 40 से अधिक छोटे बड़े कारोबारियों ने अपने स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी में आए लोगों से अपनी उपलब्धियों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई। 

अब चीन से आयात नहीं होगा कूलर
गर्मी हो या सर्दी कन्फेक्शनरी, मिष्ठान विक्रेता और प्रचून की दुकानों पर भी शीशे का फ्रिज सभी ने देखा होगा। इसमें कोल्ड ड्रिंक रखी जाती हैं, इसको वीआईएसआई कूलर के नाम से जाना जाता है। बिरला एयरकॉन के डायरेक्टर प्रत्यक्ष जैन ने बताया कि 30 लीटर से 3 हजार लीटर का फ्रिज अब मेरठ में ही बनाया जा रहा है। इसकी कीमत 15 हजार से 1.75 लाख है। चीन के मुकाबले कीमत आधी हो गई है।

मेरठ ने विकसित किए एंब्रोडिक आभूषण
भवानी एवं भवानी ज्वेलर्स के संचालक डॉ. संजीव अग्रवाल ने बताया कि दोनों तरफ पोलकी एक नई रेंज अंतर्राष्ट्रीय बाजार के लिए विकसित की गई है। 

हॉलीवुड, बॉलीवुड में प्रयोग हो   रही मेरठ की स्टील क्राफ्ट
हॉलीवुड की मूवी नार्निया, स्पार्टन 300 और बॉलीवुड की मूवी बाहूबली, जोधा अकबर, पानीपत आदि में राजा महाराजा के कवच, ढाल, हेलमेट आदि मेरठ में ही तैयार किए जाते हैं। संगम स्टील क्राफ्ट के संचालक राम सिंह वर्मा ने बताया कि नाजी के हेलमेट, रोमन और कैथोलिक सेना के पोषाक, स्पार्टन के हेलमेट मेरठ में बनाकर विश्व भर में सप्लाई करते हैं।

09:20 AM, 21-Jan-2023

Meerut News Live: इन्वेस्टर्स सम्मिट में आए 17 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव

मेरठ में इन्वेस्टर सम्मिट 2023 का आरंभ शानदार रहा। पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल इन्वेस्टर सम्मिट ने हर किसी को आकर्षित किया। इलेक्ट्रॉनिक मिष्ठान आदि के उद्योग चलाने वाले व्यापारियों ने नई सोच के साथ अपने व्यापार को ऊंचाइयों पर पहुंचाया और उन्होंने अपने उपलब्धियों को प्रदर्शित किया। पांच से 10 लाख की लागत से अपने उद्योग को शुरू कर विषम परिस्थितियों में भी कारोबार को करोड़ों में पहुंचा दिया। ऐसे उद्यमियों को इन्वेस्टर्स सम्मिट में सम्मानित किया गया। 40 से अधिक छोटे-बड़े उद्यमियों ने स्टाल लगाकर अपने उद्योग को प्रदर्शित किया।
 

लेबल: