गुरुवार, 19 जनवरी 2023

जिला चिकित्सालय के लैब टैक्निशीयन की बाइक चोरी

गुरुवार को जिला चिकित्सालय में कार्यरत लैब टैक्निशीयन रामवीर पुत्र त्रिलोक सिंह की स्पलेंडर बाइक यूपी11बीबी 7612 अज्ञात चोरों ने जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक के सामने से चोरी कर ली। लैब टैक्निशीयन रामवीर ने बाइक चोरी की लिखित तहरीर चिकित्सालय में स्थित पुलिस चौकी पर दी। पुलिस ने जिला चिकित्सालय में लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।


लेबल: