गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

मुजफ्फरनगर में 61 हजार परीक्षार्थी देंगे बोर्ड की परीक्षा

मुजफ्फरनगर मेंं डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और अधिकारियों को बोर्ड परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी मामले में शिकायत पाई गई तो संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनपद में 16 फरवरी से शुरू हो रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में 61,000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।

मुज़फ्फरनगर में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के लिए कुल 75 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिन पर हाईस्कूल के 32,412 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट के 28,669 परीक्षार्थी सहित कुल 61,081 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी 2023 से आरम्भ हो कर 4 मार्च 2023 को समाप्त होगी। गुरुवार को डीएम अरविंद बलप्पा ने कलेक्ट्रेट के चौधरी चरण सिंह सभागार में बैठक ली।

उन्होंने कहा कि केन्द्रव्यवस्थापक और अन्य अधिकारी शासन के निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर अक्षरशः आदेशों का पालन करें। नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न हो। परीक्षा केन्द्रों का वातावरण स्वास्थयप्रद और भयमुक्त होना चाहिए। सभी केन्द्रों पर पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध होने चाहिए, जिससे किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।

CDO संदीप कुमार भागिया ने कहा कि परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के उपरान्त ही प्रवेश कराने की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करें। बालिका परीक्षार्थियों की तलाशी केवल महिला अध्यापिकाओं द्वारा ही की जाय।

प्रतिदिन जाचे जाएंगे सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर
डीएम ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों, वॉयस रिकार्डिंग आदि के प्रभावी रूप से कार्य करने की जांच अधिकारियों को प्रतिदिन करनी चाहिए। परीक्षा केन्द्रों पर जल, स्वच्छता, प्राथमिक चिकित्सा और अग्निशमन यंत्रो आदि की व्यवस्था परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व हो जानी चाहिए।

डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर शासन के नियमानुसार परीक्षा आयोजन की तैयारी की जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सीओ हेमन्त कुमार, प्रधानचार्य शैलेन्द्र त्यागी, ललित मोहन गुप्ता, सुधीर त्यागी और भारत कुमार आदि उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं...