गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

मुजफ्फरनगर : छठे तीर्थंकर पदम प्रभु मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया

बुढ़ाना के गांव अटाली के श्री दिगंबर जैन मंदिर में पद्मप्रभु मोक्ष कल्याण दिवस बड़ी भक्ति भाव से मनाया...

मुजफ्फरनगर : छठे तीर्थंकर पदम प्रभु मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया

बुढ़ाना के गांव अटाली के श्री दिगंबर जैन मंदिर में पद्मप्रभु मोक्ष कल्याण दिवस बड़ी भक्ति भाव से मनाया गया।

भगवान का अभिषेक एवं शांति धारा की गई तत्पश्चात पूजन एवं निर्वाण कांड पढ़कर भक्तों ने निर्वाण लाडू समर्पित किया एवं आरती की। मंदिर प्रांगण में राजेंद्र जैन, संदीप जैन, दीया जैन, मीनू जैन, अतिशय जैन, सुनीता, राजीव जैन, शिवानी जैन, शुभम, शौर्य जैन, अंशिका, इशिका जैन आदि भक्त मौजूद रहे।

लेबल: