मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

सहारनपुर: आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर धरना दिया।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देशानुसार बैंकों में बड़े उद्यमियों द्वारा किए जाने वाले घोटालों के खिलाफ आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने मंडल मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
आम आदमी पार्टी के पश्चिम प्रांत प्रदेश उपाध्यक्ष अकील राणा, मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी तादाद में जुटे । पार्टी की ओर से बैंकों से लोन लेकर बड़े कारोबारियों द्वारा किए जाने वाले घोटोले को लेकर निशाना साधा। इस दौरान सहारनपुर मंडल के जिलों से पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।


लेबल: