शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों पर लगेगी रासुका : डीएम

यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों पर लगेगी रासुका : डीएम

आगामी 16 फरवरी से प्रारंभ होने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए डीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों एवं सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट आदि की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने परीक्षाकेंद्रों का वातारण भयमुक्त एवं स्वास्थ्यप्रद बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही नकल कराने वालों पर रासुका लगाए जाने के निर्देशों से अवगत कराया।

गुरुवार को कलक्ट्रेट स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में डीएम अरविन्द मल्लपा बंगारी बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के लिए कुल 75 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिन पर हाईस्कूल के 32412 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट के 28669 परीक्षार्थी सहित कुल 61081 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से प्रारंभ होकर चार मार्च को समाप्त हो होगी। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापक व अन्य सभी अधिकारियों से कहा कि जनपद परीक्षा नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण संपन्न होनी चाहिए। परीक्षा केन्द्रों का वातावरण स्वास्थयप्रद व भयमुक्त होना चाहिए। सभी केन्द्रों पर पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध होने चाहिए जिससे किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। अगर परीक्षाकेंद्र पर किसी के द्वारा नकल कराना होता पाया जाता है अथवा प्रश्न पत्रो को आउट करने का प्रयास किया गया अथवा परीक्षाकेंद्र पर कोई हंगामा या धमकी आदि दी जाती तो उसके खिलाफ रासुका लगाने की कार्यवाही की जायेगी।जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने ओ एम आर शीट पूर्ण कर संकलन आदि के बारे में विस्तृत रूप में जानकारी दइी गई।अध्यक्षता डीएम अरविन्द मल्लपा बंगारी व संचालन प्रधानाचार्य डा. विकास कुमार द्वारा किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सी ओ हेमन्त कुमार,प्रधानाचार्य शैलेन्द्र त्यागी, ललित मोहन गुप्ता,सुधीर त्यागी , भारत कुमार आदि उपस्थित रहें।

एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों का विशेष रूप से निरन्तर सघन निरीक्षण किया जाएगा। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सशस्त्र पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है। किसी भी स्थिति में परीक्षा अवधि में बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नही देना है।

लेबल: