आशीर्वाद समारोह में जूनियर छात्र ने सीनियर्स को रंगारंग विदाई
एमजी पब्लिक स्कूल में कक्षा-12 के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में सफलता की कामना के साथ आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स साथियों को एक यादगार विदाई देने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
शनिवार को स्कूल प्रिंसीपल मोनिका गर्ग व शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता व तनावमुक्त तैयारी के लिए विषयवार टिप्स दिए गए। प्रिंसीपल मोनिका गर्ग ने बताया कि स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ब्लेसिंग सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राईमरी विंग के नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा वेलकम सांग और सुन्दर नृत्य प्रस्तुतियों के साथ मन मोह लिया। बच्चों ने विदाई गीत प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर किया।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ