भाकियू की महापंचयत में जुटने लगे किसान
भाकियू की महापंचायत मैं ट्रैक्टर ट्रॉली कार आदि से किसान आना प्रारंभ हो गए हैं। राजकीय इंटर कालेज मैदान के बाहर वाहनों से सड़क बन्द हो गयी। शहर सर्कुलर रोड व आर्य समाज रोड के सभी स्कूल बंद है। एसडी पब्लिक स्कूल भी बन्द है। प्रमुख चौराहों खासकर प्रकाश चोक, महावीर चोक क ई स्थानों पर पुलिस बल तैनात है।
मुजफ्फरनगर में गन्ना के बकाया भुगतान गन्ने का रेट धोषित करने व आवारा पशुओ से निजात आदि मांगो को लेकर भाकियू ने शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज मैदान में महापंचयत की घोषणा की है। इसके तहत विभिन्न जिलों बिजनौर,सहारनपुर, बागपत,मेरठ आदि से किसान गाड़ियों व ट्रेक्टर ट्रालियों से पहुंच रहे है। राजकीय इंटर कालेज के मैदान में राकेश टिकैत भी पहुंच गए है। अभी किसानों का आना जारी है।महापंचायत के चलते क ई स्कुलो में अवकाश घोषित किया है। कई सर्कुलर रोड पर राजकीय इंटर कालेज,छोटूराम इंटर कालेज व डिग्री कालेज,एमजी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विधालय, आर्य समाज रोड के डीएवी इंटर कालेज,डीएवी डिग्री,नवाब अजमत अली गर्ल्स इंटर कालेज आदि बन्द है। भोपा रॉड पर एसडी पबिल्क व रोडवेज बस स्टेंट के पास एसडी इंटर व एसडी जूनियर विंग बन्द है।
गाड़िया मैदान से बाहर खड़ी करवाई
राजकीय इंटर कालेज मैदान से बाहर निकवाली जीप कार आदि
राकेश टिकैत ने राजकीय इंटर कालेज मैदान के अंदर खड़ी कार जीप व अन्य गाड़ियों बाहर निकल वा दी है। उन्होंने गाड़ियों को बाहर खड़ी करने के निर्देश दिए है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ