शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

महापंचायत में जमकर गरजे टिकैत, बोले- पीएसी नहीं, मिलिट्री बुलाओ पर मीटर नहीं लगेगा, किया बड़ा एलान


Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में भाकियू की महापंचायत चल रही है। मंच से राकेश टिकैत ने कहा कि पीएसी नहीं, मिलिट्री बुलाओ पर मीटर नहीं लगेगा। टिकैत ने एक बड़ा एलान भी किया है।

विस्तार
मुजफ्फरनगर में गन्ना मूल्य, बकाया भुगतान, आवारा पशु, बिजली की दरें और किसानों के उत्पीड़न समेत अन्य मुद्दों को लेकर भाकियू की महापंचायत चल रही है। यह महापंचायत राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में हो रही है। अब एसएसपी संजीव सुमन और एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह किसानों के बीच पहुंचे हैं। वहीं मंच पर भाकियू नेताओं से अधिकारियों की काफी समय तक बातचीत हुई। इसके बाद धरना समाप्त हो गया। बताया गया कि राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर 13 दिन से धरना चल रहा था।

भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल सिंह बोले- नलकूपों पर नहीं लगने देंगे मीटर
हरियाणा से आए किसान नेता जोगिंदर सिंह ने बताया कि 20 मार्च को दिल्ली में पूरे देश के किसानों की महापंचायत होगी। वहीं भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि नलकूपों पर मीटर नहीं लगने देंगे। हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने कहा कि खेती छोड़ो आंदोलन चलाना होगा। संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य जगतार बाजवा ने कहा कि किसान शक्ति को एकजुट करना होगा। मजबूती से मोर्चे पर डटना होगा।

भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह ने जमकर साधा निशाना
महापंचायत में मंच से भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह खूब गरजे। उन्होंने कहा कि किसान सरकार के एजेंडे में नहीं है। कहा कि बजट में किसान की आय पर कोई चर्चा नहीं हुई। सरकार ने छह साल पहले आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन आय घट गई। सरकार ने 2047 तक का झुनझुना दिया है और विश्व गुरु बनाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी संपत्तियों को बेच रही हैं। 

उन्होंने कहा कि सरकार खेती पर निवेश कम कर रही है। कहा कि सरकार एमएसपी नहीं, कर्जा देने की बात कर रही है। कहा कि खेती के लोन अडानी के माध्यम से दिए जाएंगे। उन्होंने किसानों को चेताया कि यह जमीन कुर्क करने की तैयारी है। अगर सरकार 85 करोड़ को मुफ्त राशन दे रही है तो समझ लो देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। 

युद्धवीर सिंह ने कहा कि 20 मार्च को पूरे देश का किसान एक साथ दिल्ली कूच करेगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश की निगाह मुजफ्फरनगर पर है। कहा कि यहां के किसान आंदोलन को मजबूत रखें। सिंह ने कहा कि किसानों का आंदोलन समाप्त नहीं हुआ, अब दूसरा चरण 20 मार्च से शुरू होगा। किसान एमएसपी की लड़ाई जारी रखेंगे।

खूब गरजे राकेश टिकैत
महापंचायत में मंच से भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नागपुर पॉलिसी चल रही है। टिकैत ने कहा कि पीएसी नहीं, मिलिट्री बुलाओ, पर मीटर नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि सरकार अपने मीटर की सुरक्षा करें, चोरी बढ़ रही है। कहा कि बड़ी कंपनियों को बिजली बेची जा रही है। 

टिकैत ने कहा कि गरीबों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कंपनियों की सरकार है। टिकैत ने एलान किया कि 26 जनवरी 2024 को पूरे देश में ट्रैक्टर परेड होगी। किसान संगठन किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं है। कहा कि जहां सरकार किसान के खिलाफ फैसले करेगी, हम वहीं जाएंगे। उन्होंने किसानों को चेताया कि जमीन छीनने की तैयारी है, गलत तरीके से भूमि अधिग्रहण किया जाता है।

उन्होंने कहा कि 20 साल तक की लड़ाई के लिए तैयार रहें। कहा कि किसानों को फर्जी मुकदमों से डराया जाता है। टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर किसान का फाइटर विमान है। कहा कि जो किसान अपनी मर्जी से मीटर लगवाना चाहते हैं, वह लगवा सकते हैं।

बताया गया कि रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी और अशरफ अली मंच के पास बैठे रहे, लेकिन कुछ देर बाद वापस लौट गए।

शुक्रवार सुबह से ही महापंचायत में किसानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। बताया गया कि महापंचायत में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत के अलावा खापों के चौधरी भविष्य की रणनीति तय करेंगे।

भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया था कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है। महापंचायत के जरिए किसानों की मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करने में अब तक नाकाम साबित हुई है। पंचायत में भविष्य के आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। शीर्ष नेतृत्व किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए खाप चौधरियों और संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के साथ रणनीति तैयार करेगा। 

वहीं गुरुवार को धरना स्थल पर पहुंच कर भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के अलावा गौरव टिकैत ने भी तैयारियों का जायजा लिया था।

चार अस्थायी बस अड्डे, डायवर्ट किए वाहन
आमजन को परिवहन संबंधी समस्या से बचाने के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। शहर में चार अस्थायी बस अड्डे बनाकर बसों का संचालन किया जा रहा है। मेरठ, बुढ़ाना और शामली के लिए वहलना चौक से बसों का संचालन किया जा रहा है। बिजनौर जानसठ और मीरापुर के लिए जानसठ पुल बाईपास, भोपा के लिए भोपा बाईपास और सहारनपुर और हरिद्वार के लिए रामपुर तिराहे से बसों का संचालन हो रहा है। सरकुलर रोड होते हुए सुजडू चुंगी से महावीर चौक के बीच भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है।

इन शिक्षण संस्थाओं में है छुट्टी
मुजफ्फरनगर शहर के सरकुलर रोड पर पड़ने वाली अधिकतर शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किया गया है। डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज, चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज, एमजी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, डायट, आर्य समाज रोड स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, नवाब अजमत इंटर और डिग्री, जैन इंटर मीनाक्षी चौक पर शुक्रवार को अवकाश है।

पंचायत स्थल पर पहुंचे अधिकारी
पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय को सौंपी गई हैं। किसान वाहनों के लिए डीएवी इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, जीआइसी के सामने स्कूल के मैदान में व्यवस्था की गई है। उधर, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने पंचायत स्थल पर पहुंचकर भाकियू नेताओं से बातचीत की।

यहां हैं मुख्य बैरियर
- महावीर चौक
- सूजडू पुलिस चौकी
- मीनाक्षी चौक
- टिकैत चौक
- शामली रोड
- बुढाना मोड
- वहलना चौक
- रुडकी रोड
- एसडी पब्लिक स्कूल तिराहा
- सिविल लाइन थाने के पास
- फक्करशाह चौक
- सरकुलर रोड

इस तरह बनाया गया सुरक्षा घेरा
एएसपी-6
सीओ-10
निरीक्षक-50
दरोगा-140
सिपाही-800
पीएसी-चार कंपनी

यहां से बुलाया गया पुलिसबल
जनपद मेरठ, सहारनपुर, शामली और बुलंदशहर जिलों से पुलिस बल की डयूटी लगाई गई हैं। सुरक्षा व् व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंचायत स्थल के आसपास एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी क्राइम, एएसपी बुलंदशहर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पंचायत स्थल के आसपास व मार्ग के भवन, होटल की छतों पर पुलिस को निगरानी के लिए तैनात किया हैं।

लेबल: