मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

मोदी से रिश्ते की वजह से अडानी का बिजनेस बढ़ा,

संसद भवन- India TV Hindi
Image Source : इंडिया टीवी संसद भवन

अडानी मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच आज एक बार फिर संसद की कार्यवाही हंगामे के बीच शुरू हुई। राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अपनी भारत जोड़ो यात्रा के अनुभव बताने के साथ ही अडानी और अग्निवीर के मामले को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा- आज पैदल यात्रा करने की परंपरा खत्म हो गई है। शुरुआत में चलते वक्त हम लोगों की आवाज़ सुन रहे थे मगर हमारे दिल में यह भी था कि हम भी अपनी बात रखें। हमने हजारों लोगों से बात की, बुजुर्गों से और महिलाओं से बात की। इस प्रकार से यात्रा हमसे हमसे बात करने लगी। यात्रा में युवाओं ने हमसे कहा हमें पहले सर्विस और पेंशन मिलती थी लेकिन अब हमें 4 साल के बाद निकाल दिया जाएगा, वरिष्ठ अफसरों ने कहा कि हमें लगता है अग्नीवीर योजना हमसे नहीं बल्कि RSS की ओर से आई है और इसे आर्मी पर थोपा गया है। 


Live updates :Parliament budget session live update


  • 2:55 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अडानी ने कभी डिफेंस सेक्टर में काम नहीं किया लेकिन ड्रोन बनाने का ठेका मिल गया-राहुल

    अडानी की बिजनेस के लिए सरकार की ताकत का इस्तेमाल किया गया। पीएम ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो अडानी को कोल का ठेका मिल जाता है। इजराइल जाते हैं तो डिफेंस का ठेका मिल जाता है। बिना अनुभव के अडानी को ड्रोन का ठेका मिल गया।

  • 2:45 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मोदी के साथ रिश्ते की वजह से अडानी आगे बढ़े-राहुल गांधी

    अडानी मोदी के वफादार रहे हैं। मोदी के साथ रिश्ते की वजह से अडानी आगे बढ़े। अडानी को बिना अनुभव के एयरपोर्ट बिजनेस का ठेका मिला, अडानी के लिए रूल को बदला गया। 

  • 2:37 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हर जगह लोगों से अडानी के बारे में सुनने को मिला-राहुल

    यात्रा में सब जगह अडानी-अडानी सुनने को मिला। किसी भी बिजनेस में घुस जाते हैं। मोदी सिखाएं कि अडानी जैसी कामयाबी कैसे पाई जा सकती है। अडानी जी का नेटवर्थ 2014 से 2023 तक 8 बिलियन डॉलर से 140 बिलियन डॉलर कैसे बढ़ा।2014 में दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 609 वें नंबर पर थे फिर नंबर वन तक कैसे पहुंच गए। 

  • 2:32 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अग्निवीर योजना आर्मी के ऊपर थोपी गई, आर्मी को कमजोर करेगी-राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर योजना गृह मंत्रालय और अजीत डोभाल ने आर्मी के ऊपर थोपी है। उन्होने कहा-'आर्मी के रिटायर्ड जनरल ने कहा-हजारों लोगों को हथियार की ट्रेनिंग दे रहे हैं और फिर समाज में डाल रहे हैं, इससे समाज में हिंसा बढ़ेगी।'  राहुल गांधी ने कहा कि अजीत डोभाल जी ने आर्मी पर यह योजना थोपी है।

  • 2:29 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यात्रा के दौरान जनता को गहराई से सुनने को मिला-राहुल

    राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा के दौरान जनता को गहराई से सुनने को मिला। युवाओं, किसानों, महिलाओं, आदिवासियों सभी की समस्याओं को सुना। बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्या अहम रही। अग्निवीर की भी बात युवाओं ने की। 

  • 2:27 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारत जोड़ो यात्रा से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला-राहुल गांधी

    लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा से हमें बहुत कुछ सीखने और  समझने का मौका मिला। आजकल के नेता पैदल नहीं चलते हैं। पैदल चलने से बहुत कुछ फर्क पड़ता है। 

  • 12:26 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू

    लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू।

  • 12:06 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के चलते दो बजे तक स्थगित

    राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी दलों के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

  • 11:55 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पहला काम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद चर्चा करनी होती है-प्रह्लाद जोशी

    केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा-जब भी राष्ट्रपति का अभिभाषण होता है तो सबसे पहला काम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद चर्चा करनी होती है। पहले आप धन्यवाद चर्चा करो फिर आपको जो चर्चा करनी है करो लेकिन आप सदन चलने ही नहीं देते और कहते हैं कि सरकार उत्तर नहीं देती।

  • 11:28 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में जो आरोप लगाए हैं उनकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए-मनीष तिवारी

    अडानी मुद्दे पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा-प्रश्न हमारे नियंत्रण वाले संगठन की विश्वसनीयता का है इसलिए मैंने सेबी के अध्यक्ष को खत लिखा है और कहा कि हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में जो आरोप लगाए हैं वो सही हैं या गलत उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। 

  • 11:23 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

    अडानी मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

  • 11:19 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    विपक्षी दलों के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

    अडानी मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।