मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

यूपी: मामूली विवाद में युवक के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया प्रेशर एयर पाइप का नोजल और खोल दिया वॉल्व, हालत गंभीर

UP Police- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE यूपी पुलिस

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मामूली विवाद में एक शख्स ने दूसरे युवक के प्राइवेट पार्ट में प्रेशर एयर पाइप का नोजल डाल दिया और वॉल्व खोल दिया। पीड़ित युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी की पहचान मोहित नाम के शख्स के रूप में हुई है और वह फरार है। 

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया, एक 19 साल के कार क्लीनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक शख्स ने उसके निजी हिस्से में प्रेशर एयर पाइप का नोजल डाला और मामूली विवाद के बाद वॉल्व खोल दिया। आरोपी मोहित फरार है। पीड़ित की पहचान विजय के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सिहानी गेट थाना अंतर्गत राकेश मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप पर कार क्लीनर के रूप में काम करता था। शनिवार को उसकी मोहित से बहस हो गई थी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक दुबे ने कहा, 'मोहित ने विजय पर हमला किया और बाद में प्रेशर एयर पाइप का नोजल उसके प्राइवेट पार्ट में डाला और एयर वॉल्व खोल दिया। इसके बाद मोहित पीड़ित के ऊपर बैठ गया। पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।'

अधिकारी ने कहा, 'हमने आईपीसी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और जांच शुरू की है। आरोपी घटना के बाद से फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।'