मुजफ्फरनगर में हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन:प्रदर्शनकारियों ने एसएसपी ऑफिस घेरा और सौंपा ज्ञापन, बोले- दबंगों ने घर में घुसकर मारी थी गोली
मुजफ्फरनगर के जानसठ में घर में घुसकर दूधिया को जान से मारने की नीयत से गोली मारने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने एसएसपी ऑफिस पर धरना देते हुए हंगामा किया और ज्ञापन देकर जानलेवा हमला करने के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
राजपुर तिलौरा में दबंगों ने एक दूधिया को गोली मारकर घायल कर दिया था।
इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया था। जबकि अन्य हमलावर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। बाकी हमलावरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग को लेकर सैंकड़ों लोगों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय को ज्ञापन सौंपा। कश्यप विकास समिति के अध्यक्ष नवीन कश्यप व कश्यप निषाद पार्टी के अध्यक्ष जय भगवान कश्यप की सूचना पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी भी ग्रामीणों के प्रदर्शन के दौरान वहां पहुंचे और उनके पहुंचने पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय भी ग्रामीणों के बीच आये।ॉ
जिस पर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया और शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
अति पिछड़ा वर्ग समाज के सैकड़ों लोगों ने बताया कि तिलोरा निवासी शौकीन प्रजापति पर जानलेवा हमला करने वाले कुछ दबंगों को पुलिस द्वारा बचाने के विरोध में एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया व एक ज्ञापन एसपी सिटी विजयवर्गीय को दिया।
3 लोगों ने घर में घुसकर हमला किया
एसपी को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि 3 दिन पूर्व जानसठ के तिलोरा गांव में दबंग जाति के 3 लोगों ने घर में घुसकर शौकीन प्रजापति पर जानलेवा हमला किया और शौकीन के गोली मार दी। परिवार के जिम्मेदार लोग शौकीन को घायल अवस्था में लेकर अस्पताल चले गए। जहां उनका इलाज चल रहा है।
<< मुख्यपृष्ठ