शुक्रवार, 10 मार्च 2023

जिला पंचायत सदस्य की रोलिंग मिल में चोरी

सलारपुर स्थित जिला पंचायत सदस्य की रोलिंग मिल में चोरों द्वारा लोहा एवं सरिया चोरी कर लिया गया। उक्त घटना फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फैक्ट्री मालिक ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

जिला पंचायत सदस्य शाह नजर की रोलिंग मिल सलारपुर में स्थित है। पिछले 1 सप्ताह में दो बार अज्ञात चोरों द्वारा फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में लोहा चोरी कर लिया गया है बीती रात भी अज्ञात चोरों द्वारा लोहा चुराने की घटना को अंजाम दिया गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फैक्ट्री मालिक जिला पंचायत सदस्य शाह नजर ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। फैक्ट्री मालिक का कहना है कि करीब 1 वर्ष पूर्व भी फैक्ट्री से लाखों रुपए की चोरी हुई थी उक्त घटना भी आज तक नहीं खुल पाई है जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह का कहना है कि फैक्ट्री मालिक ने चोरी की तहरीर दी है तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।


लेबल: