गुरुवार, 2 मार्च 2023

मुजफ्फरनगर में होली मनाने एक मंच पर आए हिंदू-मुस्लिम:सदभावना मंच और सैकुलर फ्रंट ने की पहल, एक-दूसरे पर फूल बरसाकर खेली होली

मुजफ्फरनगर में सदभावना मंच और सैकुलर फ्रंट ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत सहित पैगाम ए इंसानियत अध्यक्ष हाजी आसिफ राही मौजूद रहे। कार्यक्रम में एक दूसरे पर फूलों की वर्षा कर होली मनाई गई। सैकुलर फ्रंट के अध्यक्ष गौहर सिद़दीकी की पहल पर गुरुवार को हिंदू और मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों ने एक ही मंच पर होली खेलकर सौहार्द का संदेश दिया।

दंगे की विभीषिका झेल चुके मुजफ्फरनगर में लगातार हिंदु- मुस्लिम एकता का संदेश दिया जा रहा है।सांप्रदायिक सौहार्द बनाने में जुटे संगठन सदभावना मंच और सैकुलर फ्रंट ने होली मिलन कार्यक्रम रुडकी रोड स्थित एक होटल पर आयोजित किया। जिसमें फ्रंट अध्यक्ष गोहर सिद़दीकी ने कहा कि उनका मकसद सभी धर्म संप्रदाय से जुडे लोगों को एक मंच पर लाकर धार्मिक सौहार्द कायम रखना है। उन्होंने कहा कि यदि देश में भाईचारा और आपसी सौहार्द नहीं होगा तो देश तरक्की नहीं कर पाएगा। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि त्योहार आपसी सौहार्द का संदेश देते हैं।

एक-दूसरे पर फूल बरसाकर होली खेलते संगठन के लोग।
कोई भी त्योहार किसी एक धर्म या समाज का नहीं होता। पैगाम-ए-इंसानियत संगठन के अध्यक्ष हाजी आसिफ राही ने कहा कि होली, दीपावली और ईद और अन्य त्योहार भाईचारा और सौहार्द का संदेश देते हैं। इस मौके पर फूलों की होली खेली गई। सभी ने एक दूसरे पर फूलों की बारिश कर होली की शुभकानाएं दीं। दिलशाद पहलवान, अंकुर दुआ, अशोक बाठला, महबूब आलम एड, मास्टर इसरार और देवराज पंवार आदि रहे।