शुक्रवार, 3 मार्च 2023

शाहपुर में जीएसटी विभाग की छापेमारी

मुजफ्फरनगर। शाहपुर में जीएसटी विभाग की टीम ने दो स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने आयरन स्क्रेब एवं प्लास्टिक स्क्रेब के दो प्रतिठानों पर छापेमारी की।

ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में जीएसटी विभाग की टीम ने गुरुवार की शाम को आयरन स्क्रेब व प्लास्टिक स्क्रेब के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। टीम ने दोनों की प्रतिष्ठानों के दस्तावेज अपने कब्जे में लिए है। इसमें स्टॉक रजिस्टर आदि चैक किए। टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि अभी इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता। दस्वेज आदि की जांच की जा रही है। इसके बाद रिपोर्ट तैयार की जायेगी।

लेबल: