शनिवार, 18 मार्च 2023

रुड़की रोड बिजलीघर पर हंगामा, जाम लगाने का प्रयास

पावर कारपोरेशन की हड़ताल से जनपद में विभिन्न स्थानों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित बनी हुई है। रुड़की रोड बिजली घर के एक फीडर में खराबी आने के कारण कई गांव की बत्ती गुल हो गई। गुस्साए लोगों ने देर रात्रि में रुड़की रोड बिजली घर पर पहुंचकर हंगामा कर दिया, वही जाम लगाने का भी प्रयास किया। सूचना मिलने पर एसडीम सदर परमानंद झा और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है।

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के कारण ब्रेकडाउन लाइनों में फाल्ट फीडर में खराबी आदि समस्याओं का निस्तारण समय से नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को रुड़की रोड बिजली घर के एक फीडर में खराबी आ गई। जिस कारण दीदाहेड़ी, बाननगर, सरवट, शहबूद्दीनपुर आदि गांव की बिजली सप्लाई ठप हो गई। ग्रामीणों को दोपहर में आश्वासन दिया गया था कि शाम तक फीडर में आई खराबी को सही कर बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी। लेकिन देर शाम तक यह गांव की बिजली सप्लाई दुरुस्त नहीं हो पाई। इस बात से खफा विभिन्न गांव के लोगों ने रुड़की रोड बिजली घर पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। कुछ गुस्साए लोगों ने रुड़की रोड पर भी जाम लगाने का प्रयास किया। हंगामे की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर परमानंद झा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। इस बीच मौसम खराब होने पर बारिश शुरू हो गई। एसडीएम सदर ने बारिश के बाद बिजली सप्लाई दुरुस्त कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। एसडीम सदर का कहना है कि बिजली फीडर में आई खराबी को काम शुरू करा दिया गया है लेकिन बारिश होने के कारण फीडर में आई खराबी को पूरी तरह से सही नहीं किया जा सका है। बारिश बंद होने के बाद उक्त फाल्ट को सही किया जाएगा।

लेबल: