पत्नी को फोन आत्महत्या की बात कहकर गंग नहर में कूद गया युवक
भोपा थाना क्षेत्र के गांव नगला बुजुर्ग निवासी कफिल 45 वर्ष सुबह सवेरे दिशाशौच के लिए घर से निकले थे गंग नहर पुल पर पहुंचकर कफिल ने अपनी पत्नी को फोन पर बताया कि मैं काफी परेशान हूं इसलिए मैं गंग नहर में कूदकर आत्महत्या कर रहा हूं। पत्नी के काफी समझाने पर भी वह नहीं माने तथा पत्नी को बताया कि कपड़े फोन आदि सामान गंग नहर पटरी पर रखा मिलेगा आकर उठा लेना। इतना कहकर उन्होंने फोन काट दिया परिजन आनन-फानन में गंग नहर पर पहुंचे तो वहां पर कपड़े फोन वह जूते रखे मिले। परिजनों ने गंग नहर में कूदकर आत्महत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ