मुज़फ़्फ़रनगर में आज काला दिवस मनाएगा IMA:
मुज़फ़्फ़रनगर में IMA से जुडे चिकित्सकों ने सोमवार को काला दिवस मनाने की घोषणा की। प्रदर्शन कर राजस्थान में चिकित्सकों के सम्बन्ध में राज्य सरकार के क़ानून का विरोध किया जाएगा। बताया कि IMA का उद़्देश्य चिकित्सकों पर हो रहे लाठीचार्ज और अत्यचार के विरुद्ध उनके आंदोलन को समर्थन देना है।
IMA मुज़फ़्फ़रनगर ने रविवार को राजस्थान सरकार के राइट टू हेल्थ बिल लागू करने और वहां पर चिकित्सकों पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज, अत्याचार और लाए गए बिल के विरुद्ध आंदोलन को समर्थन देने के लिए आईएमए हेड क्वार्टर के निर्देश पर रूप रेखा तय करने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया था। इस पर विचार विमर्श के लिए काफ़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहे। अध्यक्षता डॉ ललिता माहेश्वरी ने व संचालन डॉ ईश्वर चंद्रा ने किया। डॉ यूसी गौड़ ने राजस्थान में इस क़ानून और राजस्थान के चिकित्सकों के आंदोलन व उन पर हो रहे अत्याचार को विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि सर्व सम्मति से तय किया गया कि राजस्थान के चिकित्सक आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए सोमवार का दिन काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सभी चिकित्सक काली पट्टी बांधकर अपना कार्य पूर्ववत करते रहेंगे। ज़िला प्रशासन के माध्यम से केंद्रीय सरकार व राजस्थान सरकार को एक मेमोरेंडम भेजा जाएगा।
इस दौरान डॉ रमेश माहेश्वरी, डॉ मुकेश जैन, डॉ यूसी गौड़, डॉ ईश्वर चंद्रा, डॉ रवींद्र जैन, डॉ सुनील सिंघल, डॉ रूप किशोर गुप्ता, डॉ कुलदीप सिंह चौहान, डॉ विनोद कुशवाहा, डॉ पल्लव जैन, डॉ समता जैन, डॉ अश्व मेधसिंह, डॉ राजेश्वर सिंह, डॉ उत्तम सिंघल, डॉ मंजुल गौड़ ने बताया कि आइएमए मुज़फ़्फ़रनगर चैप्टर इस मामले में गंभीर है। इसलिए सभी चिकित्सक एकमत हैं।
<< मुख्यपृष्ठ