जनपद में 1 कोरोना पॉजिटिव केस और मिला
जनपद में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है भले ही देश में कोरोना से अब तक 4 मरीजों की मौत के मामले सामने आए हो लेकिन जनपद में अभी तक कोई भी मौत कोरोनावायरस हुई है यह राहत देने वाली बात है। उन्होंने कहा कि जनपद में अधिकांश लोगों को भी कोरोना वैक्सीन की तीनों डोज लग चुकी है। सरकार की तरफ से वैक्सिंग उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। लेकिन यदि कोरोना बढ़ता है तो उसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। अभी जितने भी लोगों को कोरोना संक्रमण है वह सब घर पर आईसीयूलेशन में। जिनमें से अधिकांश मरीजों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। वही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में लगातार कोरोना टेस्टिंग बढ़ा दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। भीड़भड़ वाली जगह से जाने से बचे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ