बारिश और आंधी से जनपद की बत्ती गुल
गुरुवार की सुबह से ही मौसम काफी गर्म था। दोपहर में पूरा घोट हो गया और धूप तेज हो गई। कुछ देर के बाद मौसम बिगडना शुरू हो गया। शाम तक मौसम पूरी तरह से खराब हो गया। हवा चलने लगी और आकाश में काले बादल उमड आए। कुछ देर के बाद हवा तेज हो गई और झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज हवा के कारण हाईटेंशन लाइनों पर पेड़ों की डालियां टूटकर गिर गई। उधर पूरे जनपद की बत्ती गुल हो गई। जौली रोड, भोपा रोड, बधाईकलां और नरा पावर हाउस से सप्लाई बंद हो गई। उधर जनपद के करीब 55 से अधिक बिजलीघरों में ब्रेकडाउन बताया जा रहा है। शाम को पूरे जनपद में अंधेरा छा गया। कई स्थानों पर एलटी लाइन के तारों के टूटने की सूचना मिली है। अधीक्षण अभियंता एसके निर्माण का कहना है कि बारिश रूकने के बाद धीरे धीरे सप्लाई को जोडा जाएगा। जहां पर फाल्ट आदि हुए है उन्हें सहीं कराने का काम किया जाएगा।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ