गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

दिग्गज डायरेक्ट Yash Chopra की पत्नी और रानी मुखर्जी की सास पामेला चोपड़ा का निधन, 74 साल में ली अंतिम सांस

twitter- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Yash Chopra and Rani Mukherjee's mother-in-law Pamela Chopra passed away

मशहूर डायरेक्ट यश चोपड़ा की पत्नी और रानी मुखर्जी की सासू मां पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है। बता दें उन्होंने 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। इस खबर को सुनने के बाद सिनेमा जगत में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार वह पिछले 15 दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं। डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। बता दें वह फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा और अभिनेता उदय चोपड़ा की मां और रानी मुखर्जी की सास थीं। उनके निधन से बॉलीवुड सेलेब्स गहरे सदमे में हैं। 

बता दें पामेला चोपड़ा सिंगर के साथ-साथ फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर थीं। पामेला चोपड़ा ने 'कभी कभी', 'दूसरा आदमी', 'त्रिशूल', 'चांदनी', 'लम्हे', 'डर', 'सिलसिला', 'काला पत्थर', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'मुझसे दोस्ती करोगे' समेत पति यश चोपड़ा की कई फिल्मों में गाने गाए। वह कई फिल्म जैसे 'सिलसिला' 'सवाल', 'वीर जारा' और 'मेरे यार की शादी है' में ड्रेस डिजाइनर भी रह चुकी हैं।